लाइव टीवी

RRB NTPC CBT 2 General Awareness Tips: सीबीटी 2 के लिए सामान्य जागरूकता विषय ऐसे पढ़ें, मिलेंगे अच्छे नंबर

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Dec 11, 2021 | 15:57 IST

RRB NTPC CBT 2 Exam Preparation Tips: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा तिथियों की घोषणा की जा चुकी है। उम्मीदवार तैयारी में लग गए होंगे, लेकिन ध्यान दें, जनरल अवेयरनेस एक ऐसा विषय है, जिसके जरिये अच्छे नंबर स्कोर किए जा सकते हैं...

Loading ...
सीबीटी 2 के लिए सामान्य जागरूकता विषय ऐसे पढ़ें (i-stock)
मुख्य बातें
  • आरआरबी ने पिछले दिनों कई आधिकारिक अपडेट जारी किए।
  • सीबीटी 2 परीक्षा की तिथियां घोषित हो गई हैं, यह परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी।
  • उम्मीदवार यहां देखें जनरल अवेयरनेस की तैयारी को कैसे बनाए आसान

RRB NTPC CBT 2 Exam Preparation Tips: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा तिथियों की घोषणा की जा चुकी है। जो उम्मीदवार तैयारी में जुट गए  हैं उन्हें बता दें, जनरल अवेयरनेस एक ऐसा विषय है, जिसके जरिये अच्छे नंबर स्कोर किए जा सकते हैं। यह विषय ओवरआल पर्सेंटेज को बढ़ाने में मदद कर सकता है और ब्रॉड होने के बावजूद, इस विषय की आसानी से तैयारी की जा सकती है, उम्मीदवार निम्नलिखित टिप्स पढ़ें।

बता दें, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 में बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है, यह परीक्षा 14 से 18 फरवरी के लिए निर्धारित है।

RRB NTPC: Preparation Tips for General Awareness

करेंट अफेयर्स से अपडेट रहने के लिए सबसे बढ़िया, सस्ता व अच्छा तरीका है अखबार और मैगजीन पढ़ना शुरू करें।

करेंट अफेयर्स और सामान्य जागरूकता के लिए अंग्रेजी अखबार जैसे द हिंदू, द इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया आदि का अनुसरण किया जा सकता है।

जीके ब्लॉग देखने की आदत लाएं, बेकार के एप हटाकर न्यूज एप मोबाइल में रखें, इससे ज्ञान की गहराई बढ़ाने में मदद मिलेगी।

जलवायु परिवर्तन, राजनीतिक कदम, शासन, ऐतिहासिक आविष्कार, वैज्ञानिक आविष्कार, अर्थव्यवस्था, राजनीति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, और खेल पर समाचारों पर ध्यान दें।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों के बारे में अपडेट रहें।

मॉक टेस्ट का अभ्यास रोजाना करें, इससे पेपर देने की गति में बढ़ोतरी होगी।

इस खंड में बहुत सारी जानकारी, रोजाना स्टडी करने और उसे रिवीजन करने से याद रखी जा सकती है।

नियमित रूप से पढ़ाई करें।

किसी भी प्रतिष्ठित प्रकाशन से लेटेस्ट इयरबुक पढ़ें, ​यदि किताबों को लेकर परेशान हैं तो अनुभवी लोगों से बात करें।

फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की बेसिक जानकारी पढ़ें।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 में जनरल अवेयरनेस एक ऐसा विषय है, जो सबसे ज्यादा नंबर का पूछा जाएगा। इस सेक्शन से सबसे ज्यादा 50 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे, यही वजह है कि जनरल अवेयरनेस की अच्छी तैयारी आपको बेह​तरीन मार्कस लाने में मदद कर सकती है।