लाइव टीवी

RSMSSB JE Final Result 2022: जारी हुआ राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, rsmssb.rajasthan.gov.in

Updated Sep 18, 2022 | 08:58 IST

RSMSSB Junior Engineer Final Result 2022: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर सिविल / मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल की भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 18 से 20 मई के बीच आयोजित की गई थी। 

Loading ...
यहां चेक करें RSMSSB जूनियर इंजीनियर फाइनल रिजल्ट
मुख्य बातें
  • जारी हो गया राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट।
  • 7 जुलाई को जारी हुआ था लिखित परीक्षा का परिणाम।
  • नीचे दिए इस लिंक से चेक करें रिजल्ट।

RSMSSB Junior Engineer Final Result 2022: RSMSSB के जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रीस्तरीय सेवा चयन बोर्ड  (RSMSSB)ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जूनियर इंजीनियर सिविल / मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल की भर्ती परीक्षा 18 मई से 20 मई के बीच दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित थी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की गई थी।

 इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के कुल 1092 पदों की रिक्तियों को भरा जाएगा, इसमें 1040 पद नॉन टीएसपी के लिए और 52 पद टीएसपी के लिए आरक्षित है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी, यहां आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 19 फरवरी तक का समय दिया गया था। यहां उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने लॉनि क्रेडेंशियल के माध्यम से नीचे दिए गए आसान स्टेप से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन यहां करें चेक, एसएससी सीजीएल आवेदन प्रक्रिया शुरू

RSMSSB Junior Engineer Final Result 2022, यहां करें चेक

  • सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर RSMSSB JE Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
  • रिजल्ट व पीडीएफ आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो  जाएगा। 
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर पीडीएफ डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
  • सर्च बॉक्स में जाकर नाम दर्ज करें।
  • यदि आपका नाम पीडीएफ में प्रदर्शित होता है तो सफल माने जाएंगे।

बता दें राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रीस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित करता है। लिखित परीक्षा का परिणाम 7 जून को जारी कर दिया गया था, वहीं अब फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।