लाइव टीवी

SSC CGL Cut-Off, Result 2022: जानें कितनी हो सकती है एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा की कट-ऑफ और कब जारी होंगे परिणाम

Updated Jun 29, 2022 | 14:07 IST

SSC CGL Tier 1 Result, Expected Cut-off 2022 Category Wise: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी सीजीएल टियर-1 की कट ऑफ लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। एक बार कट ऑफ लिस्ट जारी हो जाने के बाद सभी उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

Loading ...
SSC CGL टियर-1 संभावित कट-ऑफ
मुख्य बातें
  • SSC CGL Tier-1 की कट ऑफ लिस्ट जल्द जारी हो सकती है।
  • एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा 11-21 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।
  • उम्मीदवार संभावित कट ऑफ लिस्ट चेक कर सकते हैं।

SSC CGL Tier 1 Result, Expected Cut-off 2022: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी सीजीएल टियर-1 (SSC CGL Tier 1) के परिणाम और कट ऑफ लिस्ट जल्द ही जारी हो सकते हैं। एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार बीते लम्बें समय से परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि परिणामों की घोषणा के साथ ही एसएससी सीजीएल मेरिट लिस्ट 2022 भी जारी की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा के लिए चुना जाएगा।

एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

SSC CGL Expected Cut Off List 2022 (200 अंकों में से)        

वर्ग  अंक
सामान्य 140-150
ओबीसी 135-145
एससी 115-125
एसटी 105-115
ईडब्ल्यूएस 130-140
ओह   95-105
एचएच 45-50
वीएच 109-115

एसएससी सीजीएल टियर 1 सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी पदों के पद के लिए साल 2021 की अपेक्षित कट ऑफ लिस्ट अपेक्षित कट-ऑफ (200 अंकों में से)

Read More: खत्म हुआ इंतजार, जारी होने वाला है पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट!

वर्ग  अंक
सामान्य 165-175
ओबीसी 160-170
एससी 150-160
एसटी 148-158
ईडब्ल्यूएस 170-178

कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO) पद के लिए CGL अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स 2022 अपेक्षित कट-ऑफ (200 अंकों में से)

वर्ग अंक
सामान्य 160-170
ओबीसी 150-160
एससी 130-140
एसटी 125-135
ईडब्ल्यूएस 158-168

Read More: सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट जल्द होगा जारी, इस फर्जी नोटिस पर ना दें ध्यान

अप्रैल के महीने में आयोजित की गई थी परीक्षा
सीजीएल 2022 टियर-1 की परीक्षा देशभर में 11 से 21 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। कट ऑफ मार्क्स के साथ सभी क्षेत्रों के लिए एसएससी सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट जारी होगा। छात्र कृपया  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट पर भी इसका रिजल्ट जारी करेगा।