लाइव टीवी

SSC CGL Final Result 2019: एसएससी ने जारी किया सीजीएल का फाइनल रिजल्‍ट, ऐसे चेक करें कट ऑफ लिस्‍ट

Updated Apr 08, 2022 | 15:38 IST |

SSC CGL Final Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल फाइनल रिजल्‍ट 2019 की घोषणा कर दी है। इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Loading ...
SSC CGL Final Result 2019
मुख्य बातें
  • कुल 7700 उम्मीदवारों का किया गया है चयन
  • आयोग ने परिणाम के साथ कट ऑफ सूची भी की जारी
  • 8428 रिक्तियों के लिए उम्‍मीदवारों को किया गया है शॉर्टलिस्‍ट

SSC CGL Final Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने दस्तावेज़ सत्यापन दौर में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए सीजीएल फाइनल रिजल्‍ट 2019 यानि संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। एसएससी ने इसकी घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की है। परिणाम का पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट @ ssc.nic.in पर उपलब्ध है। एसएससी ने सीजीएल 2019 परिणाम के साथ फाइनल कट ऑफ अंक की सूची भी जारी की है। 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार कुल 7700 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिसमें कुल 8428 रिक्तियां हैं। उम्‍मीदवारों का चयन अलग अलग श्रेणी के लिए किया गया है। 3285 सामान्य श्रेणी में, 1912 ओबीसी श्रेणी में, 781 ईडब्ल्यूएस श्रेणी में, 1107 एससी श्रेणी के लिए और 615 एससी श्रेणी के उम्मीदवार हैं।

आईडी पासवर्ड का करें प्रयोग
उम्‍मीदवार अपनी पंजीकृत आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एसएससी सीजीएल फाइनल मार्क्स 2019 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा वे डैशबोर्ड पर परिणाम / अंक टैब पर क्लिक कर सकते हैं। उम्मीदवारों के अंकों का पूरा विवरण 19 अप्रैल 202 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

कैसे डाउनलोड करें परिणाम 

  • सीजीएल 2019 के रिजल्‍ट चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। 
  • रिजल्ट टैब पर जाएं। 
  • सीजीएल 2019 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 
  • अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें। 

Direct link to check result

कैसे चेक करें कट ऑफ 
आयोग की ओर से जारी लिस्‍ट के तहत उम्मीदवार सीपीटी के मॉड्यूल 1, मॉड्यूल 2 और मॉड्यूल 3 के लिए कट-ऑफ की जांच कर सकते हैं। मॉड्यूल-I डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) है। सीपीटी के मॉड्यूल-II और III क्रमशः स्प्रेडशीट (एक्सेल) और स्लाइड्स का निर्माण (पावरपॉइंट) हैं और प्रत्येक मॉड्यूल यानी (मॉड्यूल- II और मॉड्यूल-III)। ये 100 अंकों का था। सीपीटी के इन दो मॉड्यूलों के लिए कट-ऑफ लागू करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा मॉड्यूल- II और मॉड्यूल- III में प्राप्त अंकों को एक साथ जोड़ा गया है।