लाइव टीवी

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2020: सीजीएल टियर 2 के एडमिट कार्ड जल्‍द, ऐसे चेक करें एप्‍लीकेशन स्‍टैटस

Updated Jan 14, 2022 | 08:48 IST

SSC CGL Tier 2 Application Status, Admit Card 2020: SSC CGL टियर 2 परीक्षा 28, 29 जनवरी को होने वाली है। इसके लिए एप्‍लीकेशन स्‍टैटस आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in या क्षेत्रीय वेबसाइट sscsr.gov.in पर चेक किया जा सकता है।

Loading ...
SSC CGL Tier 2: how to check application status

SSC CGL Tier 2 Application Status, Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने जनवरी के आखिर में आयोजित होने जा रही संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या SSC CGL टियर 2 परीक्षा के लिए आवेदन स्‍टैटस लिंक एक्टिवेट कर दिया है। आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। आवेदन का स्‍टैटस आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in या क्षेत्रीय वेबसाइट sscsr.gov.in पर चेक किया जा सकता है।

SSC CGL Tier 2 परीक्षा 28 और 29 जनवरी, 2022 को होने वाली है। एडमिट कार्ड उन अभ्‍यर्थियों को जारी किया जाएगा, जिनके आवेदन परीक्षा के नियमों के अनुसार स्‍वीकार किए गए हैं। अभ्‍यर्थी फिलहाल परीक्षा की तारीख, समय और स्थान के बारे में जान सकते हैं।

SSC GD Constable Cut-Off, Result 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल, कट-ऑफ, मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स व अन्य जानकारी

यहां जानें आवेदक कैसे चेक कर सकते हैं Application Status 

SSC CGL Tier 2 परीक्षा के लिए एप्‍लीकेशन स्‍टैटस इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर चेक किया जा सकता है :

  1. अभ्‍यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in या क्षेत्रीय वेबसाइट sscsr.gov.in पर विज‍िट करें
  2. होमपेज पर Combined Graduate Level Examination (Tier-II) 2020 Know the Time(s), Date(s) and Place of your Examination लिंक पर क्लिक करें
  3. लॉग-इन के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन आईडी नंबर और जन्‍मतिथि दर्ज करें
  4. इसके बाद SSC CGL Tier 2 परीक्षा का समय, इसकी तारीख और जगह से संबंधित जानकारी स्‍क्रीन पर नजर आएगी
  5. इस कॉपी को भविष्‍य के रेफरेंस के लिए डाउनलोड और प्रिंट कर अपने पास रख लें

SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर आएगा MTS पेपर-1 का स्‍कोर, जानें डिटेल्‍स

इसके अतिरिक्‍त कैंडिडेट्स इस डायरेक्‍ट लिंक पर क्लिक कर भी एप्‍लीकेशन स्‍टैटस जान सकते हैं। 

यहां अभ्‍यर्थी ये जान लें कि SSC CGL Tier 2 एडमिट कार्ड 2020 जल्‍द ही क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध होगा। उन्‍हें इस बारे में अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर बने रहने की सलाह दी जाती है।