लाइव टीवी

SSC GD Constable Cut-Off, Result 2021: जीडी कांस्‍टेबल रिजल्‍ट जल्‍द, जानें संभावित तारीख, कट-ऑफ और मेरिट लिस्‍ट

Updated Mar 17, 2022 | 16:22 IST

SSC GD Constable Cut-Off, Result 2021 Date: एसएससी जीडी कांस्‍टेबल का रिजल्‍ट जल्‍द ही आने वाला है। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्‍यर्थी अब शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे, जिसके बाद उनका मेडिकल टेस्‍ट और फिर दस्‍तावेजों की जांच होगी।

Loading ...
SSC GD Constable Result 2022

SSC GD Constable Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्राउंड ड्यूटी कॉन्‍सटेबल (GD Constable) परीक्षा का आयोजन बीते साल नवंबर-दिसंबर में किया था, जिसके बाद अब परीक्षा में शामिल हुए अभ्‍यर्थियों को इसके रिजल्‍ट का इंतजार है। SSC ने रिजल्‍ट को लेकर जो कैलेंडर जारी किया है, उसके मुताबिक यह 15 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है।

कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, जीडी कांस्टेबल की मेरिट लिस्‍ट 15 अप्रैल 2022 तक जारी की जा सकती है, जिसके बाद परीक्षा में शामिल हुए अभ्‍यर्थी अपने नाम और रोल नंबर का इस्‍तेमाल करते हुए ssc.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। जीडी कांस्टेबल के लिए परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्‍न परीक्षा केंद्रों पर 16 नवंबर, 2021 से 15 दिसंबर, 2021 के बीच किया गया था।

SSC ने जीडी कांस्‍टेबल के 25,271 रिक्‍त पदों के लिए बीते साल आवेदन आमंत्रित किए थे। क‍म्‍प्‍यूटर बेस्‍ड इस परीक्षा में 35 लाख से अधिक अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे। इसी परीक्षा का रिजल्‍ट 15 अप्रैल तक घोषित किया जाना है। चयनित अभ्‍यर्थियों की मेधा सूची जारी की जाएगी, जो अगले राउंड की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद अभ्‍यर्थियों का मेडिकल टेस्‍ट और डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन होगा, जिसके बाद अंत‍िम रूप से चयन होगा।

कितना रह सकता है कट-ऑफ

फाइनल मेरिट लिस्‍ट के बाद ही वास्‍तविक कट-ऑफ का पता चल पाएगा, लेकिन पिछली परीक्षाओं के अधार पर देखा जाए तो कट-ऑफ महिला और पुरुष अभ्‍यर्थियों के लिए अलग-अलग तैयार होता है। यहां SSC जीडी कांस्‍टेबल परीक्षा का अनुमानित कट-ऑफ दिया जा रहा है : 

श्रेणी पुरुष अभ्‍यर्थियों का कट-ऑफ  महिला अभ्‍यर्थियों का कट-ऑफ
सामान्‍य 76   72
OBC 70  67
SC   65 61
ST  58  55
भूतपूर्व सैनिक 60 52

अभ्‍यर्थी ऑनलाइन देख सकेंगे रिजल्‍ट

  1. SSC ने जीडी कांस्‍टेबल का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसलिए अभ्‍यर्थियों को सबसे पहले वेबसाइट ssc.nic.in ओपन करना होगा।
  2. होमपेज पर दायीं ओर रिजल्‍ट पर ए‍क लिंक एक्टिवेट होगा, जिसे ओपन करना होगा। इसके खुलते ही SSC द्वारा घोषित रिजल्‍ट की लिस्‍ट आ जाएगी।
  3. इस पेज पर आप CAPFs, NIA, SSF में SSC जीडी कांस्‍टेबल, असम राइफल्‍स परीक्षा 2021 में राइफलमैन (जीडी) के रिजल्‍ट देख सकेंगे।
  4. यहां क्लिक करने पर आपको एक PDF लिंक मिलेगा, जिसे ओपन करने पर आप स्‍क्रीन पर SSC GD कांस्‍टेबल मेरिट लिस्‍ट 2022 देख पाएंगे।
  5. इस लिस्‍ट में अपना नाम आप CTRL+F करने के बाद खुलने वाले बॉक्‍स में अपना नाम या रजिस्‍ट्रेशन नंबर डालकर चेक कर सकेंगे। आप चाहें तो इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।