लाइव टीवी

SSC MTS Admit Card 2021: एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जल्द, ऐसे करें डाउनलोड

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Sep 23, 2021 | 18:22 IST

SSC MTS Admit Card 2021: Staff Selection Commission MTS एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं। इसका कारण परीक्षा की तिथि का नजदीक आना है। बता दें, SSC MTS परीक्षा 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जाएगी

Loading ...
SSC MTS Admit Card 2021: इसी हफ्ते जारी हो MTS एडमिट कार्ड (i-stock)
मुख्य बातें
  • जल्द जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2021
  • 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक आयोजित होगी एसएससी एमटीएस परीक्षा
  • नीचे लिंक से देखें एग्जाम के लिए किसने किया है सफल आवेदन

SSC MTS Admit Card 2021: Staff Selection Commission (SSC) Multi Tasking (Non-Technical) staff एडमिट कार्ड 2021 जल्द जारी होने की उम्मीद है, इसका कारण परीक्षा की तिथि का नजदीक आना है। बता दें, SSC MTS परीक्षा 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। इसलिए जिन उम्मीदवारों ने पद के लिए आवेदन किया था, वे कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट के लिए विजिट कर सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक कराया जाएगा उपलब्ध

लाखों की संख्या में उम्मीदवार SSC MTS Admit Card का इंतजार कर रहे हैं और वे लगातार इंटरनेट पर एसएससी एमटीएस 2021 एडमिट कार्ड से जुड़े खबर को लेकर इंतजार में हैं। यही वजह है कि हमारी टीम भी एडमिट कार्ड को लेकर नजर जमाए हैं। जैसे ही SSC MTS Admit Card रिलीज होगा आपको यहां डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा। बस थोड़ा सा धैय और एडमिट कार्ड आप तक होगा।

How to check SSC MTS Admit Card 2021

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप वेबसाइट पर निम्न स्टेप्स फॉलो करें-

  1. होमपेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
  2. जन्मतिथि और नाम सही से भरें
  3. SSC MTS Admit Card Download करें और प्रिंटआउट जरूर ले लें।

आधिकारिक वेबसाइट - sscsr.gov.in

क्या आप एग्जाम के पात्र हैं?

यह सवाल जरूरी है, क्योंकि कुछ दिन पहले SSC ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पेपर के लिए 'एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक' को एक्टिव किया था, उम्मीदवार अभी भी इस लिंक के माध्यम से यह चेक कर सकते हैं कि वह एग्जाम में बैठ सकेंगे या नहीं। इसके माध्यम से आप चेक कर सकेंगे कि आपके द्वारा किया गया आवेदन सफल है या नहीं। एप्लीकेशन स्टेट्स चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक http://sscsr.gov.in/MTS2020-EXAMINATION-APPLICATION-STATUS-GET.htm पर क्लिक करें।

RRB NTPC aur RRB group d से जुड़े सभी अपडेट के लिए यहां देखें RRB NTPC/RRB group d

Sarkari Naukri के साथ साथ लेटेस्ट एडमिट कार्ड, आंसर-की और रिजल्ट के लिए यहां देखें Sarkari Naukri Live