- एसएससी एमटीएस के नतीजों का परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार
- जनवरी के पहले सप्ताह ssc.nic.in पर आ सकते हैं टियर-1 परीक्षा परिणाम
- यहां जानिए पिछली बार किस राज्य में कितना था परीक्षा कट-ऑफ
SSC MTS Tier 1 Exam Result Date and Cut-off: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर हुई परीक्षा के नतीजें रिलीज होना बाकी है और उम्मीदवारों को काफी समय से परीक्षा परिणामों का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि SSC MTS Result जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में ही जारी किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थी कट-ऑफ स्कोर भी जानने को उत्सुक हैं और कई लोग जानना चाहते हैं की संभावित कटऑफ कितनी रह सकती है।
PDF फॉर्मेट में रिलीज की जाएगी कट-ऑफ:
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से SSC MTS का कट-ऑफ स्कोर अलग-अलग राज्य और श्रेणियों में जारी किया जाएगा। MTS के पदों पर होने वाली टियर-1 और टियर-2 परीक्षा दोनों का कट-ऑफ अलग-अलग ही जारी होता है।
SSC MTS Result 2021 LIVE: Know Cut-Off, How to Check marks
यहां एक नजर डालते हैं बीते साल के अभ्यर्थियों के आयोग की ओर से जारी कट-ऑफ आंकड़ों पर। परीक्षा के कई विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि पिछले साल के मुकाबले कट-ऑफ स्कोर में 5 से 8 नंबर का अंतर रहने की ही संभावना लग रही है। पिछले बार के कटऑफ अंक।
उत्तर प्रदेश: 84-88
मध्य प्रदेश: 82-86
दिल्ली: 84-88
राजस्थान: 89-93
बिहार: 87-91
महाराष्ट्र: 79-93
गुजरात: 81-85
तमिलनाडु: 80-84
पश्चिम बंगाल: 83-87
गौरतलब है कि SSC ने 5 अक्टूबर 2021 से 12 नवंबर 2021 के बीच MTS का टियर-1 एग्जाम आयोजित किया था। कटऑफ अंकों की लिस्ट रिलीज किए जाने के बाद आयोग की ओर से आगे के विवरण भी जारी किए जाएंगे।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भर्तियों को लेकर अलग-अलग समय पर अपडेट जारी होते रहते हैं। कैलेंडर के अनुसार, संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा (CGL)-2021 और संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर की टियर- I परीक्षा (CHSL)-2021 जैसे अधिकांश आवेदनों को आकर्षित करने वाली SSC भर्ती परीक्षाओं में से दो की प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल और मई 2022 में होंगी।