लाइव टीवी

SSC MTS Result 2021: एसएससी एमटीएस परिणाम जल्द, जानें कब जारी होगी आंसर-की व कट-ऑफ

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Jan 27, 2022 | 10:38 IST

SSC MTS Result 2021: ​Staff Selection Commission (SSC) exam for Multi-Tasking Staff exam 2021 result ssc.nic.in पर जल्द जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार यहां संभावित कटऑफ, रिजल्ट डेट व फाइनल आंसर की से जुड़ी जानकारी देख सकेंगे...

Loading ...
 एसएससी एमटीएस परिणाम, कटऑफ व आंसर की आएंगे इस दिन?
मुख्य बातें
  • एसएससी एमटीएस परिणाम, कटऑफ व आंसर की को लेकर देखें अस्थाई जानकारी
  • उम्मीदवार ssc.nic.in के अलावा इस पेज से भी देख सकेंगे रिजल्ट
  • 5 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी परीक्षा

SSC MTS Result 2021: Staff Selection Commission (SSC) exam for Multi-Tasking Staff exam 2021 result ssc.nic.in पर जल्द जारी कर दिया जाएगा। एक बार एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इस पेज पर पर भी डायरेक्ट लिंक पा सकेंगे। उम्मीदवार यहां संभावित कटऑफ, रिजल्ट डेट व फाइनल आंसर की से जुड़ी जानकारी देख सकेंगे। 

क्या था आखिरी अपडेट?

एसएससी ने MTS Tier1 Exam के लिए Tentative Answer Key & Objections लिंक सक्रिय किया था। अब यह लिंक बंद है क्योंकि बात 12 नवंबर, 2021 की है जबकि आंसर की देखने के लिए लिंक एक्टिव किया गया था। उम्मीदवार 18 नवंबर, 2022 तक आंसर की चेक कर सकते थे। इसके बाद से उम्मीदवार SSC MTS Tier1 Final Answer Key का इंतजार कर रहे हैं।

एसएससी एमटीएस रिजल्ट कब आ रहा है? ssc mts tier 1 result 2021 kab aayega

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस परिणाम 2021 टियर 1 तिथि को लेकर घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी एमटीएस परिणाम 2021 टियर 1 फरवरी के पहले हफ्ते तक जारी किए जा सकते हैं।

एसएससी एमटीएस आंसर-की 2021 ssc mts tier 1 result 2021 answer key

एसएससी एमटीएस आंसर-की 2021 डाउनलोड करने का तरीका देखें

  • ssc official website ssc.nic.in पर जाएं
  • यहां होम पेज पर ANSWER KEY नाम का सेक्शन या बटन है, जिसे क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा।
  • हालांकि आप इस लिंक https://ssc.nic.in/Portal/AnswerKey के माध्यम से आंसर की चेक कर सकेंगे।

एसएससी एमटीएस परिणाम को लेकर यह होगा कटऑफ? What will be the cutoff for SSC MTS 2021?

  • यह हो सकता है एसएससी एमटीएस परिणाम 2021 टियर 1 कटऑफ
  • एसएससी एमटीएस टियर -1 कटऑफ कई बातों पर आधारित होता है जैसे
  • परीक्षा की कठिनाई का स्तर
  • उम्मीदवारों की संख्या 
  • सीट की संख्या

इसके अलावा एसएससी हर जोन के अनुसार अलग अलग कटऑफ बनाता है। आधिकारिक तौर पर कटऑफ जारी होने के बाद एसएससी एमटीएस कट ऑफ मार्क्स को इस पेज पर अपडेट किया जाएगा।