- कर्मचारी चयन आयोग एसएससी एमटीएस टीयर-2 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है।
- करीब 44000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस टीयर-1 परीक्षा पास की थी
- उन्हें बेसब्री से अपने एडमिट कार्ड (SSC MTS Exam 2020 Paper-2 admit card) का इंतजार है।
SSC MTS Tier 2 Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी एमटीएस टीयर-2 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड आने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस परीक्षा 2020 पेपर-1 एग्जाम 5 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) मोड में आयोजित किया गया था। इसका रिजल्ट 04 मार्च को घोषित किया गया। कुल 44680 उम्मीदवारों को पेपर-2 के लिए चयनित किया गया है। अब इन्हें पेपर 2 का इंतजार है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने डिस्क्रिप्टिव आधारित एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती 2020 की टीयर-2 परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी दी है। आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि एसएससी एमटीएस टीयर 2 परीक्षा 08 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। टीयर-2 एग्जाम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
Also Read: कब जारी होगा UPTET 2022 का नोटिफिकेशन, डायरेक्ट लिंंक से ऐसे करें चेक
आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर एसएससी एमटीएस (नॉन-टेक्निकल) पेपर-2 का जरूरी नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का ध्यान रखना होगा। कोविड 19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखकर ही परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।
उम्मीदवारों को भर्ती से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है। करीब 44000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस (नॉन-टेक्निकल) टीयर-1 परीक्षा पास की थी उन्हें बेसब्री से अपने एडमिट कार्ड (SSC MTS Exam 2020 Paper-2 admit card) का इंतजार है। आयोग की ओर से अभी यह नहीं बताया गया है कि एडमिट कार्ड कब जारी होंगे। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि जल्द हॉल टिकट जारी किए जाएंगे।