लाइव टीवी

SSC Exam Results: दिल्ली पुलिस एसआई, सीएपीएफ और एएसआई सीआईएसएफ परिणाम 2019 जारी, ऐसे करें चेक

Updated Oct 19, 2021 | 12:01 IST

SSC SI Delhi Police, CAPF ASI CISF Result 2019: एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और एएसआई सीआईएसएफ परिणाम 2019 परीक्षा परिणाम 18 अक्टूबर, 2021 को हो चुका है। उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह परिणाम पेपर II के लिए जारी किए गए हैं...

Loading ...
SSC Exam Results: एसएससी एग्जाम रिजल्ट जारी
मुख्य बातें
  • कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस एसआई, सीएपीएफ और एएसआई सीआईएसएफ परिणाम 2019 जारी कर दिया है।
  • यह परिणाम 18 अक्टूबर, 2021 को जारी किया गया है।
  • उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SSC SI Delhi Police, CAPF ASI CISF Result 2019: Staff Select Commission, Sub Inspector or SSC SI Delhi Police, CAPF and ASI CISF Result 2019 जारी कर दिया गया है। सब इंस्पेक्टर या एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और एएसआई सीआईएसएफ परिणाम 2019 परीक्षा परिणाम 18 अक्टूबर, 2021 को जारी किया गया है। उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह परिणाम पेपर II के लिए जारी किए गए हैं।

कुल अंकों का लगा सकेंगे अंदाजा

SSC SI दिल्ली पुलिस, CAPF और ASI CSF परिणाम 2019 में उम्मीदवारों के व्यक्तिगत अंक शामिल हैं। पहले पेपर I के अंक जारी किए गए थे, लेकिन अब इस परिणाम से उम्मीदवार अपने कुल अंकों का अंदाजा लगा सकते हैं।

इस तारीख से पहले चेक कर लें रिजल्ट

उम्मीदवार ध्यान दें, कि ये अंक वेबसाइट पर कुछ समय के लिए उपलब्ध हैं। उन्हें 1 नवंबर, 2021 से पहले अपना रिजल्ट चेक करना होगा।

एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और एएसआई सीएसएफ परिणाम 2019: महत्वपूर्ण तिथियां

परिणाम जारी करने की तारीख 18 अक्टूबर, 2021
रिजल्ट कब तक देख सकेंगे 18 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक

How to check Paper II Marks SSC SI Delhi Police, CAPF and ASI CSF Result 2019

  1. पीडीएफ देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  2. Latest News नाम के सेक्शन में देखें आपको संबंधित लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।

To see SSC SI Delhi Police, CAPF and ASI CSF Result परिणाम देखने के लिए वेबसाइट पर जाएं।

  1. होमपेज पर, अपने खाते तक पहुंचने के लिए लॉगिन करें।
  2. वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और एएसआई सीएसएफ परिणाम 2019 और पेपर II मार्क्स डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए सीधे लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  4. मार्क्स देखने के लिए रिजल्ट/मार्क्स लिंक पर क्लिक करें।
  5. पेपर II मार्क्स देखने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट ले सकते हैं।
  6. यदि उम्मीदवारों को किसी भी समस्या या विसंगति पर नोटिस का सामना करना पड़ता है, तो उन्हें तुरंत एसएससी से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। इस परिणाम के बाद, उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ सकते हैं।

जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे ssc.nic.in पर जाकर पेपर II के अंक देख सकते हैं।