लाइव टीवी

UP Board 10th Result 2022: टॉप 10 में सात लड़कियां, यूपी बोर्ड के 10वीं रिजल्ट में लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Updated Jun 18, 2022 | 16:03 IST

UP Board 10th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने फिर मारी बाजी। (File Photo)
मुख्य बातें
  • यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी।
  • 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने फिर मारी बाजी।
  • टॉप 10 में सात लड़कियों ने बनाई अपनी जगह।

UP Board 10th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों के मुकाबले कहीं बेहतर रहा है। शीर्ष 10 में सात लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है, वहीं छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 प्रतिशत, जबकि छात्रों का 85.25 प्रतिशत रहा। यहां यूपी बोर्ड के सभागार में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 11,69,488 छात्र और 10,53,257 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी

UP Board 10th Result 2022, Upmsp.edu.in: जारी हुआ यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप

उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के प्रिंस पटेल 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहें, जबकि मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने 97.50 प्रतिशत के साथ दूसरे और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। कन्नौज के अनिकेत शर्मा 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे, कानपुर नगर की पलक अवस्थी 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें, प्रयागराज की आस्था सिंह 97.17 अंकों के साथ छठे, सीतापुर की एकता वर्मा 97 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें, रायबरेली के अथर्व श्रीवास्तव 97 प्रतिशत अंकों के साथ आठवें, कानपुर नगर की नैंनी वर्मा नौवें और वहीं की प्रांशी द्विवेदी दसवें स्थान पर रहीं।

UP Board 12th Result 2022, upresults.nic.in: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, upmsp.edu.in पर करें चेक

डॉक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि कुल 8,373 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25,20,634 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से 22,22,745 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार से कुल परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.18 रहा।