लाइव टीवी

UP Board Result 2020: upmspe.edu.in पर यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं के नतीजे जारी

Updated Jun 27, 2020 | 13:26 IST

UPMSP Result (यूपी बोर्ड रिजल्ट) 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

Loading ...
यूपी बोर्ड रिजल्ट LIVE

UP Board (UPMSP) Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। उपमुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ लोकभवन में प्रेस वार्ता कर नतीजे जारी किए।  तय समय के अनुसार नतीजे 12 बजे आने थे लेकिन साइट पर कुछ वक्‍त पहले ही लिंक एक्टिव कर दिया गया। जिन छात्रों ने इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा दी है वह upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@13:10 PM: हाईस्कूल की परीक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.31 है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की अपेक्षा 7.41% अधिक है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 74.63 है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की तुलना में 13.08% अधिक है: उ.प्र. के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@12:50 PM: रिजल्‍ट के संबंध में योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। यूपी बोर्ड के 20 टॉपर्स के घर तक सरकार पक्की सड़क बनवाएगी और नाम भी मेधावी छात्र-छात्राओं के नाम पर रखा जाएगा। इसके साथ ही टॉपर्स को एक लाख रुपये नकद और लैपटॉप भी दिया जाएगा। 

यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर

  1. पहले स्थान पर - बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है।
  2. दूसरे नंबर पर- अभिमन्यु वर्मा- पिता-रामहित वर्मा-95. 83%, बाराबंकी
  3. तीसरे नंबर पर- योगेश प्रताप सिंह- राजेंद्र प्रताप सिंह 95.33%, बाराबंकी

यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर

  1. इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।
  2. दूसरे स्थान पर - प्रांजल सिंह - 96% - प्रयागराज
  3. तीसरे स्थान पर - उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 - औरैया

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@12:45 PM: बागपत की रहने वाली रिया जैन (96.97%) हाई स्कूल परीक्षा में टॉपर बनी हैं वहीं बाराबंकी के रहने वाले अभिमन्यु वर्मा (95.83) सेकंड टॉपर बने हैं। 12वीं में बड़ौत के अनुराग मलिक (97%) ने टॉप किया है वहीं प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@12:30 PM: जानकारी के अनुसार, 10th का रिजल्‍ट 83.31% रहा है जिसमें 79.88% लड़के और 87.29% लड़कियां पास हुई हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस परीक्षा परिणाम अच्छे रहे। वहीं 12वीं  74.63% परीक्षार्थी पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 81.96% और लड़कों का 68.88% है।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@12:15 PM: डॉक्‍टर दिनेश शर्मा ने र‍िजल्‍ट जारी करने के बाद छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने ट्वीट किया- आज दसवीं व बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बहुत -बहुत बधाई और जो किसी कारणवश सफलता से चूक गए है वो निराश न हों, निरंतर आगे बढ़ते रहें, आपकी मेहनत जरुर रंग लाएगी । मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@12:00 PM:  डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा,  इस बार इंटरमीडिएट में कम्पार्टमेंट परीक्षा का मौका मिलेगा। स्तिथि सामान्य होने पर इसे कराएंगे। 3 दिन में डिजिटल सिग्नेचर के साथ मार्कशीट मिलेगी। 15 जुलाई से 10वी और 30 जुलाई से 12वीं की मार्कशीट मिल सकेगी।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@11:30 AM: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश यानि यूपी बोर्ड का मुख्यालय प्रयागराज में है। यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था है। इसकी स्‍थापना 1921 में हुई थी और सबसे पहले बोर्ड परीक्षा 1923 में आयोजित कराई गई थी। इसके पहले प्रयागराज विश्वविद्यालय हाई स्कूल एवं इण्टरमिडिएट की परीक्षाएं आयोजित करता था। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा वतर्मान में माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@11:00 AM: यूपी बोर्ड 10वीं में बीते साल यानि साल 2019 में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है जोकि कानपुर के रहने वाले थे। गौतम रघुवंशी को 600 में से 583 अंक यानि 97.17% अंक हासिल हुए थे। वहीं 97% मार्क्स के साथ शिवम दूसरे और 96.83% मार्क्स के साथ तनुजा विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर रहे थे।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@10:45 AM: रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों की धड़कनें बढ़ गई है। छात्रों से अभी से वेबसाइट विजिट करना शुरू कर दिया है। हालांकि छात्रों को सलाह है कि वह किसी तरह की टेंशन या दवाब ना लें। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@10:30 AM: यूपी बोर्ड 10वीं में बीते साल यानि साल 2019 में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है जोकि कानपुर के रहने वाले थे। गौतम रघुवंशी को 600 में से 583 अंक यानि 97.17% अंक हासिल हुए थे। वहीं 97% मार्क्स के साथ शिवम दूसरे और 96.83% मार्क्स के साथ तनुजा विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर रहे थे। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@10:15 AM: बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट जारी होने से पहले उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने ट्वीट किया- 'मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।'

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@10:00 AM: पर‍िणाम इस बार प्रयागराज की जगह लखनऊ से जारी किए जाएंगे। पहले 12वीं का रिजल्‍ट जारी होगा और उसके कुछ मिनट बाद 10वीं का। यूपी बोर्ड इस बार छात्रों को राहत देने जा रहा है। इस बार दो विषयों में फेल होने वाले छात्र भी कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकेंगे। पहले एक विषय में फेल होने पर यह सुविधा मिलती थी, वो भी केवल 10वीं के छात्रों को।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@09:30 AM: पर‍िणाम आज दोपहर 12:00 बजे जारी होगा। बोर्ड की ओर से लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से रिजल्‍ट घोषित किया जाएगा। इस साल कोरोना की वजह से यूपी बोर्ड 2020 के नतीजे आने में देरी हुई है।  

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@09:15 AM: 99 साल के इतिहास में पहली बार 12वीं के नतीजे प्रयागराज की जगह लखनऊ से जारी किए जाएंगे। यह यह दूसरा मौका होगा जबकि यूपी बोर्ड परीक्षा का 10वीं का रिजल्ट लखनऊ से जारी होगा। इससे पहले 2007 में बीएसपी सरकार के दौरान हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट लखनऊ से जारी किया गया था। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@09:00 AM: इस बार यूपी बोर्ड ने छात्रों में तनाव को दूर करने के लिए टोलफ्री नंबर जारी किया था। वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी और वाइस रिकॉर्डर लगाए गए। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@08:45 AM: वहीं बीते पांच वर्षों के 12वीं के रिजल्‍ट की बात करें तो 2019 में 70.06 प्रतिशत, 2018 में 72.43 प्रतिशत, 2017 में 82.62 प्रतिशत, 2016 में 87.99 प्रतिशत और 2015 में 88.83 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@08:30 AM: बीते पांच वर्षों के 10वीं के परीक्षा परिणाम की बात करें तो 2019 में 80.07 प्रतिशत, 2018 में 75.16 प्रतिशत, 2017 में 81.18 प्रतिशत, 2016 में 87.66 प्रतिशत और 2015 में 83.74 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@08:15 AM: बीते साल 27 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट घोषित किया गया था। वहीं 2019 में 5806922 छात्र और छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इस बार परीक्षार्थी देने वालों छात्रों की संख्‍या घट गई है। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@08:00 AM: इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थीं। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च को संपन्‍न हुई थीं वहीं हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च तक पूरी हुई हुईं। यूपी बोर्ड ने सत्र 2020 शुरू होते ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट भी अनाउंस कर दी थी। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@07:30 AM: 12 वीं (UP Board Intermediate (Class 12)) छात्रों को मोबाइल पर रिजल्ट चेक करने के लिए UP12 ROLL NUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। जिसके बाद छात्रों को परिणाम एसएमएस के जरिए मिल जाएगा। मोबाइल से 10वीं का रिजल्‍ट UP Board High School (Class 10) देखने के ल‍िए आपको UP10 ROLL NUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद आपका परिणाम एसएमएस से आपको मिल जाएगा। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@07:00 AM: यूपी बोर्ड इस बार डिजिटल मार्कशीट को देने जा रहा है। इसमें एक-दो दिन का समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि वह डिजिटिल साइन वाली मार्कशीट की वैधता भी रहेगी, जिसका इस्‍तेमाल करते हुए छात्र दाखिला के आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि पहले ये मार्कशीट 12वीं के छात्रों को दिए जाएंगे, ताकि उन्‍हें स्‍नातक या अन्‍य पाठ्यक्रमों में दाखिले में किसी तरह की समस्‍या न हो।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@06:30 AM: इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में 5130481 परीक्षार्थी में शामिल हुए थे। हाईस्कूल की परीक्षा 2744976 छात्रों ने दी थी जबकि  इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2385505 परीक्षार्थी बैठे। इस बार दोनों कक्षाओं में 480591 परीक्षार्थियों ने पेपर नहीं दिए। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थीं। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च को संपन्‍न हुई थीं वहीं हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च तक पूरी हुई हुईं। यूपी बोर्ड ने सत्र 2020 शुरू होते ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट भी अनाउंस कर दी थी। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@06:00 AM: बीते कई वर्षों से यूपी बोर्ड अप्रैल माह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्‍ट जारी कर रहा है। इस बार कोरोना महामारी के वजह से मूल्‍यांकन कार्य प्रभावित हुआ और लंबे समय तक लॉकडाउन की वजह से स्‍थगित रहा। इस कारण छात्रों को रिजल्‍ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@05:30 AM: 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट जारी होने के बाद स्‍क्रूटनी भी कराई जा सकती है। यूपी बोर्ड में पहली बार स्क्रूटनी के आवेदन की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। इस बार बोर्ड के अंकपत्र और प्रमाण पत्र पर परीक्षार्थियों का नाम अंग्रेजी के साथ हिंदी में लिखा होगा। 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट@05:00 AM: इस बार कई वर्षों से चली आ रही यूपी बोर्ड की एक परंपरा टूटने जा रही है। यूपी बोर्ड हर साल प्रयागराज से रिजल्‍ट जारी करता है लेकिन इस बार पहली बार प्रयागराज की बजाय लखनऊ से यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ घोषित किए जा रहे हैं। यूपी बोर्ड का मुख्‍यालय भी प्रयागराज में है और यही वजह है कि हर बार रिजल्‍ट वहीं से जारी होता था।