लाइव टीवी

UP Police SI, ASI Answer Key 2021: यूपी पुलिस एसआई आंसर-की 2021 जारी, ऐसे करें चेक, ऐसे करें चेक

Updated Dec 18, 2021 | 08:20 IST

UP Police SI, ASI Answer Key 2021, Sarkari Result: ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने यूपी पुलिस एसआई यानी सब इंस्पेक्टर परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं...

Loading ...
यूपी पुलिस एसआई आंसर की 2021
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) एसआई परीक्षा आंसर-की
  • उम्मीदवार uppbpb.gov.in या नीचे डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे चेक
  • इस भर्ती अभियान के जरिये कुल 1,329 पदों को भरा जाएगा।

UP Police SI, ASI Answer Key 2021: Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) UP Police SI and ASI exams 2021 आंसर की जारी हो चुकी है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे UPPRPB official website uppbpb.gov.in से नीचे बताए गए स्टेप से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

सिर्फ कुछ दिन तक देख सकेंगे आंसर की

जो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की देखना चाहते हैं वे केवल 23 दिसंबर, 2021 को रात 9 बजे तक ही आंसर की देख पाएंगे।

Here’s direct link to the notification

Steps to download UP Police SI and ASI answer key (जारी होने के बाद)

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
  • 'आंसर की' लिंक पर क्लिक करें
  • अब लॉगिन विवरण डालें
  • यूपी पुलिस एसआई आंसर-की और प्रश्न पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • चेक करें और डाउनलोड करें
  • आगे के लिए एक प्रिंटआउट ले लें

Direct link to check and download answer key

ऑब्जेक्शन का भी है मौका

जो उम्मीदवार आंसर की में किसी सवाल जवाब से संतुष्ट नहीं है या पक्के से कह सकते हैं कि आंसर-की में कोई गलती है वे उपरोक्त साइट पर जाकर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। यह एक आनलाइन प्रक्रिया होगी, ऑब्जेक्शन करने का मौका 23 दिसंबर तक रहेगा।

UP Police SI exam 2021 चार और पांच दिसंबर, 2021 को दो पालियों - सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की गई थी।

भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 1,329 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 624+20 रिक्तियां एएसआई (क्लर्क) पदों के लिए, 358 एएसआई (लेखा) के लिए, और 295+32 पुलिस एसआई (गोपनीय) के लिए हैं। UPPRPB एक ऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा।

आवेदन प्रक्रिया 1 जून, 2021 को शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई, 2021 तक थी। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।