लाइव टीवी

UP Polytechnic Result 2022: यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम जल्द, ऐसे करें चेक

Updated Jul 11, 2022 | 11:54 IST

JEECUP, UP Polytechnic Result 2022: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) अब जल्द ही यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट जारी कर सकता है...

Loading ...
उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022
मुख्य बातें
  • जल्द जारी होंगे यूपी पॉलिटेक्निक के परिणाम।
  • यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा 27 जून से 30 जून 2022 तक आयोजित की गई हैं।
  • रिजल्ट आज से लेकर हफ्तेभर में कभी भी घोषित हो सकता है।

UP Polytechnic Result 2022: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालयों में एडमिशन की दौड़ जल्द ही खत्म होने वाली है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) अब जल्द ही यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट जारी कर सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही खत्म हो चुका है जिसके साथ ही अंक भी अपलोड किए जा चुके हैं। अब बस रिजल्ट की डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। एक बार रिजल्ट जारी हो जाते ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर सभी उम्मीदवार इन्हे चेक कर सकते हैं।

UP Polytechnic Result 2022 LIVE: Check here 

क्या सभी उम्मीदवार होंगे पास?

उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल 2 लाख 41 हजार 810 सीटें उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं हालांकि इन सीटों के लिए मात्र 2 लाख 18 हजार 286 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 70 हजार 613 छात्रों ने परीक्षा दी थी। अगर सभी उम्मीदवार पास भी हो जाएं तो भी करीब 94 हजार सीटें खाली रह जाएंगी। अब बोर्ड इस पर किस प्रकार का रिजल्ट जारी करेगा यह कुछ दिनों में साफ हो जाएगा।  

उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद आपको यहां सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट और हमारी वेबसाइट पर शेयर किया जाएगा।

How to Check UP Polytechnic Entrance Exam 2022 Result

एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
 
- सबसे पहले उम्मीदवार JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।

- अब होमपेज पर ‘UP JOINT Entrance Examination Council (POLYTECHNIC) 2022 Result’ लिंक पर क्लिक करें।

- अब अपना एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।

- अब आपको रिजल्ट अपनी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।

Read More- आज नहीं इस दिन जारी होंगे, यूपी पॉलिटेक्निक के परिणाम, हो जाएं तैयार

जून में आयोजित हुई थी प्रवेश परीक्षा

यूपी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एंट्री के लिए उम्मीदवारों के लिए  27 जून से 30 जून 2022 तक परीक्षाएं आयोजित की गई थी। हालांकि उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि फिलहाल रिजल्ट की डेट और समय को लेकर कोई भी आधिकरिक घोषणा नहीं की है।