लाइव टीवी

UPJEE 2022: यूपीजेईई एंट्रेस एग्‍जाम के लिए बढ़ाई गई पंजीकरण की समय सीमा, जानिए अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

Updated Apr 17, 2022 | 15:43 IST

UPJEE 2022 Registration date extended: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) के लिए आवेदन की समय सीमा में इजाफा किया गया है। अब उम्‍मीदवार 30 अप्रैल 2022 तक इसके लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

Loading ...
UPJEE 2022
मुख्य बातें
  • पहले आवेदन की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2022 थी
  • आवेदनकर्ताओं को अप्‍लाई करने के लिए मिलेगा अतिरिक्‍त समय
  • पंजीकरण के लिए आवेदन शुल्‍क का करना होगा भुगतान

UPJEE 2022 Registration date extended: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (जेईईसीयूपी) ने प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा यानि यूपीजेईई 2022 के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। ऐसे में अब उम्‍मीदवारों को आवेदन के लिए अतिरिक्‍त समय मिलेगा। आवेदक यूपीजेईई 2022 पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए अब 30 अप्रैल, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

UPJEE 2022 लिए पहले आवेदन की आखिरी तारीख  17 अप्रैल, 2022 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाया गया है। जेईईसीयूपी की ओर से इस सिलसिले में आधिकारिक वेबसाइट - jeecup.admissions.nic.in पर नोटिस भी जारी किया गया। पंजीकरण प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हुई थी।

ऐसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन 
आधिकारिक वेबसाइट -jeecup.admissions.nic.in पर जाएं। 
होमपेज पर, “यूपीजेईई 2022 के लिए आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
विवरण भरकर खुद को पंजीकृत करें और फिर जेईईसीयूपी वेबसाइट पर लॉग इन करें। 
UPJEE 2022 फॉर्म भरें, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। 
इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें। 

कई समूहों में आयोजित होगी परीक्षा 
परीक्षा विभिन्‍न समूहों जैसे, ए, ई 1, और ई 2, बी से के और एल के लिए आयोजित की जाएगी। एक उम्मीदवार प्रत्येक समूह में एक या कुल चार आवेदन पत्र जमा कर सकता है। परीक्षाएं 6 से 10 जून, 2022 तक आयोजित की जाएंगी। आवेदन के लिए उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क का भी भुगतान करना होगा। अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 300 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ये 200 रुपए है। पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक आंसर की 13 जून को जारी की जाएगी और रिजल्ट 17 जून को घोषित किया जाएगा।