लाइव टीवी

UPPSC Mains 2021: पीसीएस मुख्‍य परीक्षा का रिवाइज्‍ड शेड्यूल जारी, अब 23 मार्च से होंगे पेपर, देखें डिटेल

Updated Mar 07, 2022 | 17:28 IST

UPPSC Mains 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मुख्‍य परीक्षा 2021 की नई तारीख जारी कर दी है। पेपर मार्च में होंगे। पहले एग्‍जाम जनवरी में शुरू होने थे।

Loading ...
UPPSC Mains 2021
मुख्य बातें
  • 23 मार्च से 27 मार्च 2022 तक चलेगी परीक्षा
  • तीन जिलों में आयोजित की जाएगी परीक्षा
  • कोविड के चलते पहले स्‍थगित हो गई थी परीक्षा

UPPSC Mains 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, (यूपीपीएससी) ने संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा (UPPSC PCS 2021) के लिए रिवाइज्‍ड शेड्यूल जारी किया है। ऐसे में  जिन उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से संशोधित कार्यक्रम की सूची देख व डाउनलोड कर सकते हैं। अब परीक्षा 23 मार्च से शुरू होगी, जो 27 मार्च तक चलेंगी। पहले यह परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होनी थी। हालांकि, कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

UPPSC PCS मुख्य परीक्षा 2021 तीन जिलों - प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25 और 27 मार्च को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया जाएगा। 

इन विषयों के होंगे पपर 
परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 23 मार्च को प्रथम सत्र में सामान्य हिंदी और दूसरे सत्र में निबंध की परीक्षा होगी। 24 को प्रथम सत्र में सामान्य अध्ययन प्रथम और द्वितीय सत्र में सामान्य अध्ययन द्वितीय का प्रश्नपत्र होगा। सामान्य अध्ययन तृतीय और चतुर्थ प्रश्नपत्र 25 मार्च को क्रमश: प्रथम और द्वितीय सत्र में होंगे। इसके बाद 27 मार्च को प्रथम सत्र में ऐच्छिक विषय का प्रथम प्रश्नपत्र होगा, जबकि द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा द्वितीय सत्र में होगी।

Direct link to check Exam schedule

इन प्रक्रियाओं के जरिए होगा चयन 
यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को वाइवा-वॉयस / पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड के लिए बुलाया जाएगा।  UPPSC PCS परीक्षा के लिए उम्‍मीदवारों का चयन तीन चरणों के तहत किया जाएगा, जिनमें प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण शामिल हैं।