लाइव टीवी

UPPSC PCS Mains Result 2021: यूपीपीएससी पीसीएस मेन्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्‍ट

Updated Jul 12, 2022 | 23:27 IST

UPPSC PCS Mains Result 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मुख्‍य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। शॉर्टलिस्‍ट हुए उम्‍मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Loading ...
UPPSC PCS Mains Result 2021
मुख्य बातें
  • 23 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी परीक्षा
  • 1285 उम्मीदवारों ने परीक्षा में किया क्‍वालिफाई
  • भर्ती प्रक्रिया के तहत 623 पदों को भरा जाएगा

UPPSC PCS Mains Result 2021 declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा (यूपीपीसीएस) मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार यूपीपीसीएस मेन्स रिजल्ट 2021 को यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसमें  लगभग 1,285 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 में 23 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। 

यूपीपीएससी ने इस बार यूपीपीसीएस मेन्स परिणाम 2021 को 106 दिनों के भीतर जारी करने कामयाब रहा है। इससे पहले यूपीपीएससी के परिणाम को घोषित करने में एक साल से अधिक का समय लगा था। बता दें यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 5,957 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। 

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्‍ट 

  • आधिकारिक वेबसाइट - uppsc.up.nic.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, 'संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 में साक्षात्कार के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची'। 
  • एक पीडीएफ खुलेगी, अपना रोल नंबर खोजें। 
  • भविष्य के संदर्भों के लिए इसकी कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रखें। 

Direct link to check result

जानिए कब हुई थी परीक्षा 
उम्मीदवार अपने यूपीपीएससी पीसीएस मुख्‍य परीक्षा के परिणाम 12 अगस्त, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। आयोग ने 23 से 27 मार्च, 2022 के बीच लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद के विभिन्न केंद्रों पर पीसीएस मुख्‍य परीक्षा 2021 आयोजित की थी। वहीं 1 दिसंबर, 2021 को रिजल्‍ट घोषित किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में 24 अक्टूबर, 2021 को  आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्‍मीदवारों की संख्‍या 6 लाख थी। 

जानिए कब होगा इंटरव्‍यू का आयोजन 
यूपीपीएससी के अनुसार, मेन्स परिणाम 2021 में शॉर्टलिस्‍ट होने वाले उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार जल्द ही शुरू किया जाएगा। हालांकि आयोग द्वारा अभी तक इंटरव्‍यू के तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। मगर, आने वाले दिनों में जल्‍द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 623 पदों को भरा जाएगा।