लाइव टीवी

UPTET Result 2022: यूपीटीईटी परीक्षा रिजल्‍ट और फाइनल आंसर-की जल्‍द होंगे जारी, जानें कैसे करें चेक

Updated Mar 28, 2022 | 11:10 IST |

UPTET Result, Final Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के परिणाम जल्‍द ही जारी किए जाएंगे। परीक्षा में लगभग 21 लाख से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों ने हिस्‍सा लिया था।

Loading ...
UPTET Result 2021
मुख्य बातें
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा परिणाम
  • पंजीकरण संख्‍या समेत अन्‍य लॉगिन डिटेल्‍स की होगी जरूरत
  • 23 जनवरी, 2022 को आयोजित हुई थी परीक्षा

UPTET Result 2021 date: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के परिणाम जारी करने वाला है। बोर्ड रिजल्‍ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी करेगा। ये यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर उपलब्‍ध होगा। इसे डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स की जरूरत होगी।  इससे पहले बोर्ड ने 27 जनवरी को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर आपत्ति उठाने का भी मौका दिया गया था। इसके लिए 1 फरवरी, 2022 तक विंडो ओपेन थी। इन आपत्तियों की समीक्षा के आधार पर ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। इसके जरिए उम्‍मीदवार संभावित कट ऑफ और स्‍कोर चेक कर सकेंगे। बोर्ड की ओर से योग्‍य उम्‍मीदवारों की मेरिट लिस्‍ट भी जारी की जाएगी। 

UPTET Result 2022 LIVE: Check here

ऐसे डाउनलोड करें परिणाम 

  • UPTET 2021 रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट UPBEB updeled.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर उपलब्ध 'UPTET रिजल्ट 2021' के लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉग इन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या, ओटीपी और कैप्चा दर्ज करें।
  • आपका UPTET फाइनल रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लें।

21 लाख से ज्‍यादा उम्‍मीदवार हुए थे शामिल 
बोर्ड ने UPTET 2021-22 परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी। इस साल, प्राथमिक स्तर के लिए 12,91,627 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8,73,552 सहित कुल 21,65,179 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।

दो स्‍तरों में होती है परीक्षा 
यूपीटीईटी परीक्षा दो स्‍तरों में आयोजित की जाती है। ये साल में एक बार होती है। इस एग्‍जाम में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार उत्तर प्रदेश में प्राथमिक (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए आवेदन करने के योग्‍य माने जाते हैं।