लाइव टीवी

UPTET Result 2021-2022: फाइनल हुई यूपीटीईटी रिजल्ट की डेट, पास होने के लिए चाहिए कितने अंक-ऐसे करें चेक

Updated Feb 13, 2022 | 12:59 IST

UPTET Result 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के नतीजे और फाइनल आंसर की फरवरी महीने ही आने वाले हैं और इसके लिए जरूरी विवरण आप यहां देख सकते हैं।

Loading ...
UPTET परीक्षा रिजल्ट 2021-2022
मुख्य बातें
  • यूपीटीईटी उम्मीदवारों को लंबे समय से फाइनल आंसर की और रिजल्ट का इंतजार
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी दोनों चीजें फरवरी महीने में ही होंगी जारी
  • जानिए यूपीटीईटी परीक्षा पास करने के लिए चाहिए कितने अंक

UPTET Exam 2021-2022 result on updeled.gov.in: यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET Exam) देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता (Teacher Eligibility Test) के नतीजे कुछ ही दिन बाद घोषित होने वाले हैं। यूपीटीईटी (UPTET 2021) परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था। आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट (UPTET result website) पर चेक किया जा सकेगा। शिक्षक की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को अब फाइनल आंसर की के साथ यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट (UPTET 2021 Result) का इंतजार है।

अगर रिजल्ट डेट की बात करें तो उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ओर से यह 25 फरवरी, 2022 को यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट जारी होगा जो यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट से पहले बोर्ड यूपीटेट फाइनल आंसर की / उत्तर कुंजी (UPTET Answer key) जारी करेगा। यूपी बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) यूपीटीईटी रिजल्ट से दो पहले यानी 23 फरवरी, 2022 को फाइनल आंसर की 2021 जारी कर सकता है।

Also Read: India Post Sarkari Naukri 2022: भारतीय डाक में निकलीं सरकारी भर्ती, जानिए आवेदन का तरीका और विवरण

इससे पहले प्रोविजनल यानी अनंतिम आंसर की को जारी किया गया था और उम्मीदवारों को इस पर आपत्ति जताने का मौका भी दिया गया था। विशेषज्ञों की ओर से इन आपत्ति की समीक्षा होगी और आपत्ति सही पाए जाने पर भुगतान की गई फीस वापस हो जाएगी। विशेषज्ञ समीक्षा मूल्यांकन आधार पर फाइनल आंसर की जारी होगी। अंतिम अंक गणना भी फाइनल आंसर की के आधार पर होगी।

यूपीटीईटी परीक्षा पास करने की कट-ऑफ (UPTET Exam Cut-Off)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को क्वालिफाई करने के लिए कट ऑफ 60 प्रतिशत होगी जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 55 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 55 प्रतिशत रहेगी। जनरल कैटेगरी उम्मीदवार 90 अंक के साथ परीक्षा को क्वालीफाई कर सकेंगे।

ऐसे चेक करें UPTET का रिजल्ट (How to Check UPTET Result)

यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट को चेक करने को लेकर सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं। होम पेज पर यूपीटीईटी लिंक पर कीजिए। नतीजे जारी होने के बाद रिजल्ट लिंक एक्टिव होगा उसे क्लिक करें

यूपीटेट स्कोरकार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और स्क्रीन पर रिजल्ट खुलने के बाद इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। भारी ट्रैफिक के कारण कुछ देर वेबसाइट डाउन या क्रैश हो सकती है। ऐसे में थोड़े इंतजार के बाद नतीजे चेक करें।