लाइव टीवी

UP Election:कई करोड़पति औरअरबपति कैंडिडेट मैदान में, नबाव काजिम सबसे 'रईस उम्मीदवार, जानें कौन कितना दौलतमंद

Updated Feb 16, 2022 | 18:05 IST

UP Billionaires and Millionaire Candidate:यूपी विधानसभा चुनाव में  अबकी बार अरबपति और करोड़पति उम्मीदवारों की खंख्या अच्छी खासी है, जानें इनके बारे में

Loading ...
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार करोड़पति उम्मीदवार भी खासे हैं

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly elections 2022) जारी हैं और सारे प्रत्याशी इसमें जीत का दावा कर रहे हैं और इसके लिए पैसे का भी जमकर इस्तेमाल हो रहा है, प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए खूब पैसा खर्च कर रहे हैं ताकि जीत का सेहरा उनके सिर बंधे, वहीं यूपी के इस चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों ( UP Millionaire Candidate) की तादाद भी खासी है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार करोड़पति उम्मीदवार ज्यादा हैं तो 6 अरबपति प्रत्याशी भी इस दफा चुनावी समर में हैं, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और माय नेता इन्फो (Myneta.info) की ओर संडे तक जिन 1199 प्रत्याशियों की ओर से दिए गए हलफनामे का विश्लेषण किया है, उनमें से छह ने अपनी संपत्ति 100 करोड़ से अधिक घोषित की है।

UP 3rd Phase Voting key Constituency : तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर संग्राम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक नॉमिनेशन दर्ज करा चुके कैंडिडेट्स में सबसे रईस नवाब काजिम अली खान (The richest Nawab Kazim Ali Khan) हैं, जो रामपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

इसके बाद बरेली कैंट से सपा उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन का नंबर आता है, जिनके पास 157 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मेरठ कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अमित अग्रवाल का नाम है इसके बाद देवेंद्र नागपाल का नाम है जो नौगांवा सादात सीट से बतौर बीजेपी उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं।