- सीएम योगी ने लोगों से की वोट जरूर करने की अपील
- आपकी एक मत सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा- योगी
- 9 जिलों की 54 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। मतदान से पहले आज राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन के लिए मतदान करें। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ट्वीट करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अत: पहले मतदान करें फिर जलपान करें।'
योगी की अपील
मीडिया से बात करते हुए योगी ने कहा, 'मतदान आरंभ हो चुका है। मतदाताओं में भारी उत्साह है, खासकर माताओं और बहनों के मन में चुनाव को लेकर, सरकार की सुरक्षा और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है वो अत्यंत अभिनंदनीय है। नौ जनपदों के जिन 54 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, मेरी सभी मतदाता, भाई बहनों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में जाकर मताधिकार का प्रयोग करें। ना केवल उनका अधिकार यह उन्हें उनके सवैधानिक कर्तव्य भी है। मेरी अपील है सभी मतदाताओं से कि सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन के लिए प्रदेश के अंदर, हम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई व्यवस्था के अंदर अधिक से अधिक जाएं और वोट जरूर डालें। आपकी एक मत प्रदेश में सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।'
UP Elections 2022 : PM की मतदाताओं से अपील-मतदान का बनाएं रिकॉर्ड, यह पूर्णाहुति का दिन
6 बजे तक डाले जाएंगे वोट
आपको बता दें कि नौ में सात जिलों की सभी सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। लेकिन नक्सल प्रभावित सोनभद्र के राबर्ट्सगंज व दुद्धी और चंदौली के चकिया विधानसभा में सुबह सात से शाम चार बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया होगी। विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में वाराणसी, आजमगढ़ और मीरजापुर मंडलों के नौ जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है।