लाइव टीवी

Rashtravad : UP में आखिरी चरण की लड़ाई और बनारस पर चढ़ाई, पीएम मोदी के रोड शो से बदल जाएगा समीकरण?

Updated Mar 04, 2022 | 19:28 IST

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में एक मेगा रोड शो का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां 7 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान होना है। रोड शो से पहले, पीएम मोदी ने अपने लोकसभा में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Loading ...
मुख्य बातें
  • वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
  • काशी की जनता ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।
  • अंतिम चरण के मतदान को देखते हुए यह रोडशो अहम माना जा रहा है

नई दिल्ली: यूपी में अब आखिरी दौर का मतदान बचा हुआ है।पूर्वांचल की 9 सीटों पर सात मार्च को चुनाव होना है। आखिरी चरण को साधने के लिए सारे दिग्गजों ने काशी को सियासी अखाड़ा बना लिया है। काशी से ही सबका काम बनेगा और अभी पीएम मोदी का मेगा रोड शो चल रहा है। पीएम मोदी के रोड शो की मेगा कवरेज की हर तस्वीर आप टाइम्स नाउ नवभारत पर देख रहे हैं हमारी मेगा कवरेज जारी है।

राहुल- प्रियंका भी वाराणसी में

आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी वाराणसी पहुंचे। दोनों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और पूजा की। पीएम मोदी काशी में हैं तो अखिलेश यादव भी आज काशी में ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कुल मिलाकर काशी से सातवें चरण के 9 जिलों की 54 सीटों को साधने की कोशिश हो रही है। काशी आखिरी चरण में जीत का सेंटर बन गया है। ऐसे में आज के सवाल हैं -
काशी से ही बनेगा सबका काम ?
आखिरी लड़ाई, बनारस पर चढ़ाई ?
अबकी बार 'सबको मां गंगा ने बुलाया' ?
काशी ने पूरे पूर्वांचल को साधने की कोशिश ?
काशी में दिग्गज...किसे बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद ?

सातवें चरण में 9 जिले हैं जिनकी 54 सीटों पर वोटिंग होनी हैं, ये  जिले हैं-

1. आजमगढ़ 

2. मऊ 

3. गाजीपुर 

4. जौनपुर 

5. वाराणसी 

6. मिर्जापुर 

7. गाजीपुर 

8. चंदौली 

9. सोनभद्र 

2017 के नतीजों की बात करें तो इन 54 सीटों में से समाजवादी पार्टी को 11, बसपा को 6, भाजपा को 29, अपना दल को 4, राजभर की पार्टी को 3 तथा निषाद पार्टी को एक सीट मिली थी। जबकि 2012 के नतीजों की बात करें तो सपा को 32, बसपा को 8, भाजपा को 5, कांग्रेस को 5, रालोद को एक तथा अन्य के खाते में तीन सीटें गईं थी।

बनारस बनी 'राजनीतिक राजधानी' अंतिम चरण में काशी पहुंचे सारे नेता, मोदी क्या 2019 जैसा करेंगे कमाल !