- अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं सात अप्रैल को रिलीज हो रही है।
- फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद अमिताभ बच्चन ने अभिषेक को अपना उत्तराधिकारी बताया।
- अभिषेक बच्चन ने पिता के इस ट्वीट का जवाब दिया है।
Abhishek Bachchan on Amitabh Bachchan tweet. अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं सात अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की तारीफ की है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में अभिषेक को अपना उत्तराधिकारी तक कह दिया था। पिता के ट्वीट पर अभिषेक बच्चन ने अपना जवाब दिया है।
Times Now Navbharat से बातचीत में अभिषेक बच्चन ने कहा, 'मैं सिर्फ उनका बेटा ही नहीं बल्कि उनका सबसे बड़ा फैन भी हूं। चाहे निजी जीवन हो या प्रोफेशनल लाइफ, हर जगह वह मेरे हीरो हैं। जब आपका हीरो आपके काम के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल करें तो आप सोच सकते हैं कि आपको कैसा लगेगा। इस वजह से मैं शर्माता हूं ये सब कहने के लिए क्योंकि अगर मैंने कुछ कहा तो वह फेक लगेगा। दुख की बात है जब उन्होंने ये ट्वीट किया तो वह मुंबई में मेरे साथ नहीं थे। वह इस वक्त ऋषिकेश में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। मैं उनसे मिल नहीं पा रहा हूं और उनका आशीर्वाद नहीं ले पा रहा हूं।'
Also Read: कैदियों से किया वादा नहीं भूले अभिषेक बच्चन, आगरा जेल में साथ बैठकर देखी 'दसवीं'
बिग बी से तारीफ मिलना सब कुछ
अभिषेक बच्चन आगे कहते हैं कि, 'फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई चाहता है कि जब अमिताभ बच्चन आपकी फिल्म देखें और उन्हें आपका काम पसंद आए तो आपको फूल और हाथ से लिखा लेटर भेजें। मुझे शुरुआत में मिला था लेकिन, काफी साल से अभी नहीं मिला है। उन्होंने जो लिखा वह इससे कई ज्यादा है। अमिताभ बच्चन से तारीफ मिलना सब कुछ है। मैंने हमेशा कहा है कि दर्शकों के अलावा मेरा परिवार मेरे काम के बारे में क्या सोचता है यह बहुत ज्यादा मायने रखता है।'
अमिताभ बच्चन ने किया था ये ट्वीट
दसवीं का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर बेटे की तारीफ करते हुए अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों को लिखा, 'मेरे बेटे, मेरे बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे। जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वह मेरे बेटे होंगे।'
बिग बी आगे लिखते हैं, 'अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी, बस कह दिया तो कह दिया।' आपको बता दें कि फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन के अलावा निम्रत कौर और यामी गौतम अहम रोल में है।