लाइव टीवी

ऋषिकेश में अमिताभ बच्चन ने की परमार्थ गंगा आरती, स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने दी रुद्राक्ष की माला

Amitabh Bachchan
Updated Apr 01, 2022 | 22:15 IST

Amitabh Bachchan Ganga Arti: अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म गुडबॉय की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में हिस्सा लिया।

Loading ...
Amitabh BachchanAmitabh Bachchan
Amitabh Bachchan
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन उत्तराखंड के ऋषिकेश में कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग।
  • अमिताभ बच्चन ने परमार्थ गंगा आरती में हिस्सा लिया।
  • फिल्म गुडबाय के कुछ सीन की शूटिंग परमार्थ निकेतन की यज्ञशाला, आश्रम परिसर और बगीचों में हुई है।

मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने परमार्थ  गंगा आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी मौजूद थे। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों उत्तराखंड के ऋषिकेश में पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, सुनील ग्रोवर के साथ विकास बहल की फिल्म गुडबॉय की शूटिंग कर रहे हैं।

फिल्म गुडबाय के कुछ सीन की शूटिंग परमार्थ निकेतन की यज्ञशाला, आश्रम परिसर और बगीचों में हुई है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि 'अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों के जरिए कई कीर्तिमान स्थापित किये। बच्चन परिवार ने भारत और भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, हमारा उत्तराखंड फिल्म की शूटिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन, बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन, बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन और हिमालय की पवित्र वादियां व मां गंगा जी का पावन तट अपने आप में एक बेस्ट डेस्टिनेशन है।'

AmitabhBachchanUttarakhandTourismNews:उत्तराखंडपर्यटनकेशो'

Also Read: अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर तक इन एक्टर्स ने प्ले किए कम उम्र के रोल, यंग किरदार में ऐसे आए नजर

अमिताभ बच्चन को दी रुद्राक्ष की माला
स्वामी चिदानन्द सरस्वती आगे कहते हैं, 'उत्तराखंड अब दुनिया के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक बनता जा रहा है। अब तक उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। आगे भी हमें अपने प्रदेश को दुनिया का बेस्ट डेस्टिनेशन बनाये रखना है। इसके लिए हमें पहाड़ों की संस्कृति, संस्कारों के जिंदा बनाये रखने के साथ इस प्रदेश को हरा भरा और साफ बनाये रखना होगा। स्वामी जी ने अमिताभ बच्चन को रूद्राक्ष का पौधा, रूद्राक्ष की माला और सदसाहित्य भेंट में दिया।'

हरिवंश राय बच्चन पर कही ये बात
स्वामी चिदानन्द ने कहा,  'हरिवंश राय बच्चन जी  20 वीं सदी के महान कवि थे जिनकी कवितायें आज भी हर उम्र के लोगों के दिल को छू लेती हैं। उन्होंने हिंदी साहित्य में अविस्मरणीय योगदान दिया।'

स्वामी चिदानंद आगे कहते हैं, 'आज 21 वीं सदी में उनके सुपुत्र श्री अमिताभ बच्चन जी की अदाकारी की पूरी दुनिया कायल है और वे एक दिग्गज अभिनेता है। श्री बच्चन जी ने भारतीय सिनेमा जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पूरे विश्व में लोग आज भी उनकी प्रतिभा के कायल हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।