- सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म पर बहस हो रही है।
- वेट्रन एक्टर रंजीत ने बताया कि ये परंपरा पिछले काफी दशक से चली आ रही है।
- रंजीत के मुताबिक सिलसिला फिल्म में परवीन बाबी को जया बच्चन ने रिप्लेस किया।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म, गुटबाजी और कैंप पर गंभीर बहस हो रही है। इस बहस में बीते दौर के विलेन रंजीत भी कूद गए हैं। 77 साल के वेट्रेन एक्टर ने बताया कि फिल्म सिलसिला से परवीन बॉबी को हटाकर जया बच्चन को कास्ट कर लिया।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में वेट्रन एक्टर रंजीत ने कहा-'नेपोटिज्म और प्रतिस्पर्धा पहले के दौर पर भी होती थी। मुझे याद है कि फिल्म सिलसिला में मेकर्स पहले परवीन बाबी को कास्ट करने वाले थे।'
बौकल रंजीत- 'प्रोड्यूसर को लगा कि इस फिल्म में जया बच्चन ज्यादा अच्छी लगेंगी। ऐसे में परवीन बाबी को हटाकर जया बच्चन को कास्ट कर लिया गया था। ऐसे चीजें फिल्म इंडस्ट्री में होती रहती है।'
गब्बर का रोल हुआ था ऑफर
रंजीत शोले का भी किस्सा बताते हुए कहते हैं- 'शोले में गब्बर के रोल में पहले डैनी को कास्ट किया जाने वाला था। हालांकि, उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद ये रोल का ऑफर मुझे मिला, लेकिन व्यस्त होने के कारण उन्होंने वह रोल ठुकरा दिया। '
रंजीत के मुताबिक- 'शोले में ये रोल आखिर में किसी और को ऑफर किया गया था। मैं किसी भी ग्रुप में नहीं था। हालांकि, सभी के साथ अच्छी बॉन्डिंग थी। मुझे सभी लोगों से बहुत ज्यादा प्यार मिला था।'
फिल्म डेब्यू करने वाला है बेटा
रंजीत ने बताया कि जल्द ही उनका बेटा चिरंजीव भी जल्द ही फिल्मों में डेब्यू कर सकते हैं। रंजीत ने कहा कि- 'चिरंजीव फिल्मों में आने की तैयारी कर रहा है। मैं उसकी जिंदगी में दखल नहीं देना चाहता। वह मुझसे ज्यादा समझदार है।'
आपको बता दें कि सुशांत के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खुलकर मूवी माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, सेलेब्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।