लाइव टीवी

'दिल बेचारा' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बना सुशांत सिंह राजपूत के करियर का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर

Sushant Singh Rajput
Updated Jul 20, 2020 | 21:15 IST

Sushant Singh Rajput Dil Bechara Trailer: 'दिल बेचारा' फिल्म के ट्रेलर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह सुशांत सिंह राजपूत के करियर का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है।

Loading ...
Sushant Singh RajputSushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी।
मुख्य बातें
  • 'दिल बेचारा' का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज हुआ था
  • दो हफ्ते के अंदर ट्रेलर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं
  • यह सुशांत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर हो गया है

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक को जबरदस्त प्यार मिल रहा है। दो हफ्ते पहले यानी 6 जुलाई को लॉन्च हुए ट्रेलर ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

'दिल बेचारा' का ट्रेलर यूट्यूब पर सुशांत के फिल्म करियर का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। 'दिल बेचारा' ने उनकी 'छिछोरे' फिल्म के ट्रेलर को पछाड़ दिया है, जिसके अभी तक सबसे ज्यादा व्यूज थे। 'छिछोरे' के ट्रेलर को जहां 45 मिलियन व्यूज (4.5 करोड़) मिले, वहीं 'दिल बेचारा' का अब तक 78 मिलियन (7.8 करोड़) बार देखा जा चुका है।

सुशांत सिंह राजपूत की साल 2015 में आई 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर सबसे कम व्यूज मिले थे। इसे महज 4.9 मिलियन बार ही देखा गया। उनकी 'ड्राइव' फिल्म के ट्रेलर को 7.1 मिलियन और 'काय पो छे' के ट्रेलर को 7.7 मिलियन मर्तबा देखा गया। वहीं, 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'सोनचिड़िया' के ट्रेलर को क्रमश: 13 मिलियन और 19 मिलियन व्यूज मिले थे।

इनके अलावा 'केदारनाथ' का ट्रेलर 33 मिलियन और 'मएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी' का ट्रेलर 38 मिलियन बार देखा गया। 'दिल बेचारा' और 'छिछोरे' के बाद जिस फिल्म के ट्रेलर को काफी व्यूज मिले, वो 'राब्ता' थी। 'राब्ता' का ट्रेलर 45 मिलियन बार देखा गया।

मालूम हो कि 'दिल बेचारा' हॉलीवुड की रोमेंटिक फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार' का हिंदी रीमेक है। 'द फॉल्ट इन अवर स्टार' साल 2012 में जॉन ग्रीन की इसे नाम से आए उपन्यास पर आधारित है। 'दिल बेचारा' मुकेश छाबड़ा की डायरेक्टोरियल डेब्यू जबकि यह सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।