- अमर सिंह का 64 साल की उम्र में निधन हो गया।
- अमर सिंह की बॉलीवुड सेलेब्स के साथ नजदीकियां काफी चर्चा का विषय रहीं।
- एक समय था जब अमर सिंह और संजय दत्त के रिश्तों में खटास आ गई थी।
राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का 64 साल की उम्र में निधन हो गया। अमर सिंह पिछले काफी वक्त से किडनी समेत कई बीमारियों से जूझ रहे थे। अमर सिंह की बॉलीवुड सेलेब्स के साथ नजदीकियां काफी चर्चा का विषय रहीं। एक समय था जब अमर सिंह और संजय दत्त के रिश्तों में खटास आ गई थी। ये खटास पूरी मीडिया के सामने संजय दत्त के बयान से साफ जाहिर हो गई थीं, हालांकि बाद में उन्होंने अमर सिंह को माफ कर दिया था। जानें क्या था पूरा मामला...
बात साल 2009 की है जब अमर सिंह-संजय दत्त की दोस्ती में दरार आने की चर्चाएं थीं। इसका कारण अमर सिंह का एक सार्वजनिक मंच पर दिया गया बयान था। दरअसल अमर सिंह ने घोषणा की थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने अभिनेता संजय दत्त को फोन कर सूचित किया था कि एक प्रसिद्ध राजनेता ने अमर सिंह को गोली मारने के लिए एक गनमैन हायर किया है। ये घटना उत्तर प्रदेश में अमर सिंह के साथ पदयात्रा के दौरान होने वाली है।
कॉन्ट्रोवर्सी में घिर गए थे संजय दत्त
अमर सिंह के इस विवादास्पद बयान ने संजय दत्त को कॉन्ट्रोवर्सी के जाल में धकेल दिया था। बाद में इस वाकए से नाराज संजय दत्त ने एक बयान में कहा था, 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति की तुलना में कहीं बेहतर है। यहां लोग एक-दूसरे के साथ अच्छे और बुरे दोनों वक्त में खड़े रहते हैं। राजनीति की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए मैं इसमें कभी भी नहीं आना चाहता हूं।'
संजय दत्त ने बाद में आगे बढ़कर अमर सिंह को लेकर एक और बयान दिया था। साल 2010 में इस बयान में संजय ने कहा था, 'अमर सिंह जी मेरे लिए भाई की तरह हैं। वो मेरे लिए फैमिली हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं। उनका सम्मान करता हूं और हमेशा उसके पक्ष में रहूंगा। पिछले दिए बयान के माध्यम से मेरा मतलब यह था कि मैं किसी भी राजनीतिक दल के साथ जुड़ने की इच्छा नहीं रखता हूं।'
संजय दत्त ने आगे कहा था, 'जहां तक मेरे करियर और हितों का सवाल है, मैं एक अभिनेता हूं और क्रिएटिव व्यक्ति। केवल इसी पर मैं ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। अभी, मैं अपनी फिल्मों और खुद के प्रोडक्शन हाउस के साथ बिजी हूं।'