लाइव टीवी

Amazon prime Video Subscription: अपने फोन और टीवी में ऐसे चलाएं अमेजन प्राइम, ये रहे सब्सक्रिप्शन प्लान और उनकी कीमत

Updated Sep 17, 2022 | 10:39 IST

Amazon prime Video Subscription Plans in India 2022: भारत में अमेजन प्राइम काफी पसंद किया जाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म है। बॉलीवुड की तमाम फिल्में और मजेदार शोज यहां उपलब्ध हैं।

Loading ...
Amazon prime Video Subscription
मुख्य बातें
  • अमेजन प्राइम वीडियोज ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में बड़ा नाम है।
  • बॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम फिल्में और शोज यहां उपलब्ध हैं।
  • अमेजन प्राइम के लिए आप एक महीने का भी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

Amazon prime Video Subscription Plans in India 2022: भारत में अमेजन प्राइम काफी पसंद किया जाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म है। बॉलीवुड की तमाम फिल्में और शोज के अलावा कई टीवी सीरीज खास अमेजन प्राइम पर ही हैं। अगर आपने अभी तक अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लिया है तो हम आपको इसे सब्सक्राइब करने का पूरा तरीका बता रहे हैं। साथ ही हम आपको बताएंगे अमेजन प्राइम के कौन कौन से सब्सक्रिप्शन प्लान हैं। Amazon Prime सदस्यता के साथ आपको नई और विशेष बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्में देखने को मिलती है। 

अमेजन प्राइम के सदस्यों को Amazon Music के साथ 70MM विज्ञापन-मुक्त गाने, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ Amazon shopping पर असीमित 5% रिवॉर्ड पॉइंट, Prime Gaming के साथ लोकप्रिय मोबाइल गेम पर मुफ़्त इन-गेम सामग्री तक ऐक्सेस, Prime Reading के साथ हजारों किताबों के संग्रह का फ्री ऐक्सेस मिलता है। 

Netflix Subscription: अपने फोन और टीवी में ऐसे चलाएं नेटफ्लिक्स, ये रहे सब्सक्रिप्शन प्लान और उनकी कीमत

अमेजन प्राइम के प्लान 

अमेजन प्राइम की एक साल वाले मेंबरशिप प्लान की कीमत में 1,499 रुपए है। इस प्लान में आपको एक साल तक अमेजन प्राइम वीडियोज का एक्सेस मिल जाता है। इस प्लान को आप मोबाइल और टीवी पर चला सकते हैं। प्राइम से 1 करोड़ से ज्यादा फ्री पॉडकास्ट, इंग्लिश, हिंदी, तमिल, पंजाबी, तेलुगू बंगाली जैसी लैंग्वेज का एक्सेस मिलता है।  

Disney+ Hotstar Subscription: अपने फोन और टीवी में ऐसे चलाएं डिज्नी प्लस हॉटस्टार, ये रहे सब्सक्रिप्शन प्लान और उनकी कीमत

459 अमेजन प्राइम प्लान

अमेजन प्राइम आपको तीन महीने का प्लान भी ऑफर करता है। अमेजन के तीन महीने वाले प्लान की कीमत 459 रुपए है। इस प्लान को आप मोबाइल और टीवी पर चला सकते हैं। प्राइम से टॉप इंटरनेशनल और इंडियन मोबाइल गेम का एक्सेस मिल जाता है। 

एक महीने वाला प्लान

अमेजन प्राइम के एक महीने वाले पैक की कीमत 179 रुपए है।  प्राइम वीडियो से हजार से भी ज्यादा पॉपुलर बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर, हॉलीवुड रिलीज मूवीज, और टीवी हिट सीरीज का एक्सेस मिलता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।