लाइव टीवी

अस्पताल से ट्वीट करते वक्त छलके Amitabh Bachchan के आंसू, विदेश में मिला पिता हरिवंश राय की मधुशाला को सम्मान

Updated Jul 21, 2020 | 21:04 IST

Amitabh Bachchan New Emotional Tweet: अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की स्तिथि में सुधार है। इसी बीच बिग बी लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़े हुए हैं...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
अमिताभ बच्चन
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन और उनके परिवार में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन भी इसकी चपेट में आ गई हैं।
  • बच्चन परिवार के चारों सदस्यों का इलाज फिलहाल नानावती अस्पताल में चल रहा है।
  • अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक नया ट्वीट किया है जिसे करते वक्त वो खुद भी इमोशनल हो गए।

कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब तक इसके 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन भी इसकी चपेट में आ गई हैं। बच्चन परिवार के चारों सदस्य फिलहाल नानावती अस्पताल में एडमिट हैं। हॉस्पिटल से सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की स्तिथि में सुधार है। हालांकि इसी बीच फैन्स के साथ भी बिग बी लगातार सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं। लगातार अमिताभ बच्चन स्वास्थ्य संबंधी अपडेट यहां दे रहे हैं। 

अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक नया ट्वीट किया है। जिसे करते वक्त वो खुद भी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'मैं इसे सुनकर आंसुओं में बह गया.... पोलैंड की सिटी व्रोकला को साहित्य के यूनेस्को शहर से सम्मानित किया गया था। आज उन्होंने विश्वविद्यालय भवन की छत पर विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स द्वारा बाबूजी की कविता मधुशाला का पाठ किया। वे इससे यह संदेश देना चाहते हैं व्रोकला डॉ. हरिवंश राय बच्चन का शहर है।'

अमिताभ बच्चन ने अपने इस ट्वीट के साथ वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स डॉ. हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला का पाठ कर रहे हैं। 


फैन्स की दुआओं का दिया धन्यवाद
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार रात अपने आधिकारिक ब्लॉग पर फैन्स को लंबा नोट लिखकर धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा था, 'इस प्यार और स्नेह से बड़ा और कुछ नहीं है, जो परीक्षा की इस घड़ी में आप मुझे भेज रहे हैं। आप मुझे प्रार्थनाएं भेजते हैं। आप मुझे दुआएं भेजते हैं। आप मुझे आशीर्वाद के स्वरूप में दिव्य शब्दों की पवित्रता भेजते हैं। इससे बड़ा बंधन और कुछ हो ही नहीं सकता। ये मेरे लिए सबसे जज्बाती पल हैं। यह जानकर मैं बेहद अभिभूत हूं कि आप जैसे ऐसे कई सारे प्रियजन हैं जो दिल से, ईमानदारी से मेरा ध्यान रखते हैं। मुझे नहीं पता कि इतने स्नेह से आप मेरे साथ किस तरह से जुड़े रहे हैं। आप सबने इतने सालों में मुझे जितना प्यार दिया है उसके मुकाबले मैंने कुछ भी नहीं किया है, कुछ भी नहीं दिया है।'
उन्होंने लिखा, 'मैंने अपनी पूरी इछाओं के साथ इस परिवार को वास्तविक परिवार बनाने की पूरी कोशिश की और आपने मुझे कभी निराश नहीं किया। आप मेरा गौरव हैं और एक ऐसा गौरव जिसका प्रदर्शन मैंने हर उस मंच में किया है जो मुझे मिला है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।