लाइव टीवी

अनुष्का शर्मा ने लिखा विराट कोहली के लिए इमोशनल नोट, MS धोनी और वमिका कोहली का भी किया जिक्र

Updated Jan 16, 2022 | 18:24 IST

Anushka Sharma instagram note for Virat Kohli read here: विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल लेटर शेयर किया है। इसमें उन्होंने विराट की कप्तानी के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया है...

Loading ...
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली।
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के पद से भी इस्तीफा दे दिया है।
  • अब इस पर अनुष्का शर्मा ने एक बेहद इमोशनल लेटर शेयर किया है।
  • इसमें उन्होंने विराट की कप्तानी के साथ धोनी का भी जिक्र किया है।

विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने, वनडे की कप्तानी छिनने के बाद अब टेस्ट कप्तान के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान के पद से हटने के बाद, कई बॉलीवुड हस्तियों ने विराट कोहली की उपलब्धियों के लिए उनकी प्रशंसा की है। अब विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल लेटर शेयर किया है। इसमें उन्होंने विराट की कप्तानी के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया है। अनुष्का ने इस लेटर में दाढ़ी सफेद होने वाला एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब विराट को धोनी के संन्यास के बाद कप्तान बनाया जा रहा था तब क्या बातचीत हुई थी। 

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए लेटर में लिखा, 'मुझे 2014 का वह दिन याद है जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है क्योंकि एमएस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। मुझे याद है एमएस, आप और मैं उस दिन बाद में चैट कर रहे थे और मजाक कर रहे थे कि आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी ग्रे होने लगेगी। हम सभी को इस पर अच्छी हंसी आई। उस दिन के बाद से, मैंने आपकी दाढ़ी को ग्रे होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है। मैंने आपको आगे बढ़ते देखा है। अपार सफलता पाते…आपके आसपास और आपके भीतर। और हां, मुझे भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपके विकास पर और आपके नेतृत्व में टीम की क्या उपलब्धियां हैं, इस पर मुझे बहुत गर्व है। लेकिन आपने अपने भीतर जो सफलता  हासिल की है, उस पर मुझे ज्यादा गर्व है।'

अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, '2014 में हम इतने छोटे थे। ये सोचकर कि सिर्फ अच्छे इरादे, सकारात्मक ड्राइव और मकसद ही आपको जीवन में आगे ले जा सकते हैं। वे निश्चित रूप से करते हैं, लेकिन चुनौतियों के बिना नहीं। इनमें से बहुत सी चुनौतियाँ जिनका आपने सामना किया, वे हमेशा मैदान पर नहीं थीं। लेकिन फिर, यही तो जीवन है ना? ये उन जगहों पर आपका परीक्षण करता है जहां आप कम से कम इसकी उम्मीद करते हैं लेकिन जहां आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।'

'कुछ हार के बाद आपकी आंखों में आंसू भी दिखे': अनुष्का
'मुझे आप पर बहुत गर्व है कि आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया। आपने उदाहरण पेश किया और अपनी ऊर्जा के साथ मैदान पर जीत हासिल की .. कुछ हार के बाद आपकी आंखों में आंसू भी देखे, जब मैं आपके साथ बैठी थी.., जब आप ये सोचते कि क्या अभी भी कुछ और है जो आप कर सकते थे। ये आप हैं और यही आप सभी से अपेक्षा करते हैं। आप अपरंपरागत और सीधे-सादे रहे हैं। दिखावा आपका दुश्मन है और यही आपको मेरी नजर में और आपके प्रशंसकों की नजर में महान बनाता है। क्योंकि इन सबके नीचे हमेशा आपके शुद्ध, शुद्ध इरादे थे। और हर कोई इसे सही मायने में नहीं समझ पाएगा। जैसा कि मैंने कहा है, वास्तव में धन्य हैं वे लोग जिन्होंने आपको जानने की कोशिश की। आप पूर्ण नहीं हैं और आपकी खामियां हैं लेकिन फिर आपने उसे छिपाने की कोशिश कब की?'

वमिका कोहली को मिलेगी सीख
आपने जो किया वो हमेशा सही काम करने के लिए खड़ा होना था, कठिन काम, हमेशा! आपने लालच के साथ कुछ भी नहीं रखा, इस पद पर भी नहीं और मुझे यह पता है। क्योंकि जब कोई किसी चीज को इतनी मजबूती से पकड़ता है तो वे खुद को सीमित कर लेते हैं और आपकी सफलता की कोई सीमा नहीं..। हमारी बेटी इन 7 वर्षों की सीख पिता में देखेगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।