मुख्य बातें
- बॉलीवुड के बेहद शानदार और प्रतिभाशाली एक्टर हैं अपारशक्ति खुराना
- साल 1987 को आज ही के दिन चंडीगढ़ में उनका जन्म हुआ था।
- आमिर खान की फिल्म दंगल से अपारशक्ति ने किया था डेब्यू।
Aparshakti Khurana Birthday: बॉलीवुड के बेहद शानदार और प्रतिभाशाली एक्टर अपारशक्ति खुराना का आज (18 नवंबर) जन्मदिन है। साल 1987 को आज ही के दिन चंडीगढ़ में उनका जन्म हुआ था। अपारशक्ति खुराना ने अपने भाई के नक्शेकदम पर चलते हुए सिनेमा की राह पर कदम बढ़ाया। आमिर खान की फिल्म दंगल से डेब्यू करने वाले अपारशक्ति आज जाना पहचाना नाम हैं। वह बद्रीनाथ की दुल्हानिया, स्त्री, लुका छुपी और बाला सहित कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं। अपारशक्ति के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से-
- अपारशक्ति अपने भाई आयुष्मान खुराना की तरह न सिर्फ एक अच्छे सिंगर हैं बल्कि गिटार भी काफी अच्छा बजाते हैं।
- यह बात अपारशक्ति खुराना के बहुत कम फैंस को पता होगी कि वह शादीशुदा हैं। बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही साल 2014 में अपारशक्ति ने आकृति आहूजा से शादी कर ली थी।
- आकृति आहूजा और अपारशक्ति की मुलाकात चंडीगढ़ की एक डांस क्लास में हुई थी। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया।
- अपारशक्ति फिल्मों के साथ साथ खेलों में भी रुचि रखते हैं। वह स्कूल में स्पोर्ट्स कैप्टन रहने के साथ साथ हरियाण अंडर 19 क्रिकेट टीम के भी कप्तान रहे हैं।
- अपारशक्ति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर आरजे की थी, फिर उसके बाद वह टीवी होस्टिंग की और मुड़ गये। सुपर नाइट्स विद ट्यूबलाइट, धार्मिक म्यूजिकल शो ओम शांति ओम में वह बतौर होस्ट नजर आ चुके हैं।
- इतना ही नहीं, वह बॉक्स क्रिकेट लीग, कानपुर वाले खुरानास, खतरा खतरा खतरा सहित कई अन्य टीवी शोज को भी होस्ट कर चुके हैं।
- आखिरी बार अपारशक्ति खुराना को Street Dancer में देखा गया था, उससे पहले वह कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म पति, पत्नी और वो में नजर आए थे। अपने कॉमिक रोल की वजह से उनकी खूब चर्चा हुई थी।
- अपारशक्ति ने एमटीवी रोडीज के सीजन 3 के लिए ऑडिशन दिया था। यह पहला मौका था जब उन्होंने कैमरा फेस किया था।