लाइव टीवी

Ashutosh Rana Birthday: करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक हैं आशुतोष राणा, BMW समेत कार कलेक्शन में हैं ये महंगी गाड़ियां

Ashutosh Rana Networth
Updated Nov 10, 2021 | 07:44 IST

Ashutosh Rana Birthday: आशुतोष राणा 10 नवंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं। टीवी सीरियल स्वाभिमान से डेब्यू करने वाले आशुतोष ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है। जानिए कितनी है आशुतोष राणा की नेटवर्थ...

Loading ...
Ashutosh Rana NetworthAshutosh Rana Networth
Ashutosh Rana Networth
मुख्य बातें
  • आशुतोष राणा 10 नवंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं।
  • आशुतोष राणा ने साल 1995 में सीरियल स्वाभिमान से डेब्यू किया था।
  • साल 1998 में उन्हें फिल्म दुशमन से पहचान मिली थी।

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा 10 नवंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में जन्मे आशुतोष राणा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में टीवी सीरियल स्वाभिमान से अपने करियर की शुरुआत की थी।

आशुतोष राणा ने साल 1996 में उन्होंने फिल्म संशोधन से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक क्लर्क का रोल निभाया था। हालांकि, उन्हें पहचान साल 1998 में आई फिल्म दुशमन से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था। दुशमन के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। आशुतोष राणा ना केवल हिंदी बल्कि बंगाली, मराठी, तेलेगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।  

PeopleinUPrelatetomebecauseofmydesiapproach:AshutoshRana|HindiMovieNews-TimesofIndia

इतनी करोड़ की नेटवर्थ के मालिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशुतोष राणा की नेटवर्थ लगभग 46 करोड़ रुपए है। फिल्मों के अलावा आशुतोष ब्रांड एंडोर्समेंट से भी पैसा कमाते हैं। इसके अलावा एक्टर एक लेखक और कवि भी हैं। आशुतोष राणा का उनके पैतृक गांव गाडरवारा में एक घर भी है। इसके अलावा उनकी कई दूसरी प्रॉपर्टी भी है। कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास पजेरो, BMW X1 जैसी कार हैं। 

रेणुका शहाणे से की शादी 
आशुतोष राणा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने रेणुका शहाणे के साथ शादी की थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। रेणुका शहाणे की यह दूसरी शादी है और इससे पहले उन्‍होंने एक मराठी थिएटर राइटर और डायरेक्‍टर को जीवनसाथी चुना था। यह रिश्‍ता लंबा नहीं चला और जल्‍द ही दोनों अलग हो गए।

आशुतोष अपने बिजी शेड्यूल से वक्‍त निकालकर रेणुका से बात करते और उन्‍हें कविताएं सुनाते। एक दिन आशुतोष की कविता सुनकर ही रेणुका ने उन्‍हें आईलवयू कह दिया था। आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे के दो बच्चे हैं, जिनका नाम शौर्यमन और सत्‍येंद्र है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।