लाइव टीवी

द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद ऐसा था बीके गंजू के परिवार का हाल, बेटी ने विवेक अग्निहोत्री को लिखा लेटर

Updated May 10, 2022 | 22:44 IST

B.K.Ganjoo Daughter letter: द कश्मीर फाइल्स में इंजीनियर बाल कृष्ण गंजू की हत्या को दिखाया था। अब बी.के.गंजू की बेटी दीक्षा गंजू ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को लेटर लिखा है। जानिए क्या लिखा था लेटर में...

Loading ...
B.K.Ganjoo Daughter
मुख्य बातें
  • आतंकियों द्वारा मारे गए बी.के गंजू की बेटी ने विवेक अग्निहोत्री को लेटर लिखा है।
  • द कश्मीर फाइल्स में बी.के.गंजू की हत्याकांड को दिखाया था।
  • विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर लेटर शेयर किया है।

मुंबई. द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कमाई करने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 में रिलीज होने वाली है। फिल्म साल 1990 में घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों की हत्या और उसके बाद उनके पलायन पर आधारित है। फिल्म में बाल कृष्ण गंजू (बीके गंजू) की हत्या को भी दिखाया है। अब बीके गंजू की बेटी ने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को एक लेटर लिखा है। 

विवेक अग्नोहत्री ने सोशल मीडिया पर बाल कृष्ण गंजू की बेटी दीक्षा गंजू का लेटर शेयर किया है। लेटर में दीक्षा गंजू ने लिखा है, ' मेरा नाम दीक्षा गंजू है, बी.के.गंजू की बेटी, जिसकी क्रूर हत्या फिल्म में दिखाई गई थी। द कश्मीर फाइल्स ने पूरी दुनिया के लोगों को रुला दिया है। मेरे पिता की हत्या हमारे लिए सदमे की तरह थी। इसने मेरी मम्मी को शारिरिक तौर पर तोड़ दिया था। हमने तय किया कि इस दर्द को अपने दिल में दबा देंगे। 32 साल बाद इस फिल्म ने उन खौफनाक यादों को ताजा कर दिया है। इस फिल्म को देखना बेहद मुश्किल था लेकिन, इसने हमें दर्द से उबरने में मदद की।'

Also Read: सिंगापुर में बैन हुई The Kashmir Files, कहा-'समुदायों के बीच फैला सकती है नफरत'

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया लेटर
लेटर के आखिर में दीक्षा गंजू लिखती हैं, 'मैं आप दोनों और द कश्मीर फाइल्स की पूरी टीम को तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं। ये आपकी मेहनत ने बिना संभव नहीं था।' विवेक अग्निहोत्री ने लेटर शेयर कर लिखा, 'बी.के.गंजू की बेटी का ये लेटर मिलने के बाद मेरी भावनाएं कैसी थी, ये बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मुझे उम्मीद है कि सभी सताए हुए कश्मीरी पंडित की जख्मों में मरहम लगे। मैं नरसंहार को नकारने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि उन्हें अपनी तकलीफ बताने के लिए खुलकर मौका दें और उन्हें उबरने में मदद करें। आखिर मानवता होती क्या है?'  

वाइफ को खिलाए थे खून से सने चावल
30 साल के बीके गंजू छोटा बाजार श्रीनगर के रहने वाले थे। वह केंद्र सरकार के टेलिकॉम विभाग में इंजीनियर थे। 22 मार्च 1990 को बीके गंजू कर्फ्यू में ढील के बाद घर वापस आ रहे थे। इस दौरान आतंकियों की नजर उन पर थी और वह उनका पीछा कर रहे थे।  

बीके गंजू घर जाकर तीसरी मंजिल में एक चावल के बोरे के अंदर छिप गए थे। आतंकियों को पता चला कि वह चावल के बोरे के अंदर छिपे हुए हैं। आतंकियों ने बाहर निकाला  और गोली मार दी थी। आतंकियों ने बीके गंजू की वाइफ को जबरदस्ती उनके पति के खून से सने चावल खिलाए थे।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।