लाइव टीवी

'आज है असली दीपावली', अयोध्या रामलला मंदिर भूमि पूजन पर दीपिका चिखलिया-स्मृति ईरानी सहित खुशी में डूबे सितारे

Updated Aug 05, 2020 | 14:03 IST

Ram Mandir Bhumi Pujan Celebs Reaction: अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के अविस्मरणीय पलों को देखने जा रहे राजनेताओं और दिग्गज सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर सभी को बधाई देनी शुरू कर दी है...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Celebs react to Ram Mandir Bhoomi Pujan
मुख्य बातें
  • पवित्र राम मंदिर स्मारक की आज आधारशिला रखी जाएगी।
  • पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह की शुरुआत करेंगे।
  • अयोध्या को इस खास उत्सव के लिए बहुत ही मनमोहक तरीके से सजाया गया है।

अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन आज आयोजित किया जा रहा है। यहां पवित्र राम मंदिर स्मारक की आज आधारशिला रखी जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह की शुरुआत करेंगे। पूरी अयोध्या को इस खास उत्सव के लिए बहुत ही मनमोहक तरीके से सजाया गया है। इन अविस्मरणीय पलों को देखने जा रहे राजनेताओं और दिग्गज सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर भारत में इस ऐतिहासिक घटना के लिए सभी को बधाई देनी शुरू कर दी है।

टीवी शो रामायण में सीता का रोल निभाखर घर-घर फेमस हुईं दीपिका चिखलिया ने भी फैन्स को बधाई दी है। दीपिका ने दीपक लिए हुए आज के दिन को असली दीपावली बताते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। दीपिका चिखलिया ने लिखा, 'यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है... घर आकर 500 साल के संघर्ष के बाद स्वामी का स्वागत करना...।' 

अभिनेत्री रहीं और अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी इस मौके पर रामभक्तों को बधाई देने में पीछे नहीं रही हैं। स्मृति ने जयश्रीराम लिखने के साथ भगवान राम की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें राम भगवान धनुष-तीर पकड़े दिख रहे हैं। साथ ही इस तस्वीर को स्मृति ईरानी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बना लिया है। 

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर राम भगवान की तस्वीर साझा करते हुए सभी को भूमि पूजन की शुभकामनाएं दी हैं। अनुपम खेर ने लिखा, 'आपको और आपके परिवार को राम जन्म भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री राम!! #JaiShreeRam'

राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में अपने घर पर पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की शुभ तिथि 5 अगस्त 2020 दिन बुधवार आज आ ही गई। आज अपने गोरखपुर स्थित आवास पर श्री राम स्तुति के कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत विधि विधान से करते हुए आज ऐतिहासिक क्षण है आज, अलौकिक अवसर है।'

बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने इस उत्सव की घड़ी में भगवान राम का एक नया सॉन्ग लॉन्च किया। ट्वीट कर उन्होंने अपने गाने का वीडियो शेयर किया और कैलाश खेर ने लिखा, बस थोड़ी ही देर में प्रमोचन होगा हमारे यू ट्यूब चैनल पर #रामहीपारलगावेंगे, कोटि कोटि प्रार्थनाओं का वरदान, राम अवतरण। घड़ी उत्सव की।

इससे पहले कंगना रनौत की टीम और अरुण गोविल ने भी भूमि पूजन को लेकर ट्वीट साझा किए थे। कंगना की टीम ने लिखा, 'दो तस्वीरों में 500 साल की यात्रा, प्यार, विश्वास और भक्ति की यात्रा, एक सभ्यता की यात्रा, जो अपने सबसे पूजनीय आइकन की शान से उठती है.... JAI SHRI RAM #RamMirirAyodhya"


अरुण गोविल ने बताया कि इस दिन को इतिहास में सुनहरे अक्षरों में कैसे लिखा जाएगा। अरुण ने ट्वीट किया, 'इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है। आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। जय श्रीराम।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।