लाइव टीवी

रजनीकांत को मिलेगा साल 2019 का दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की घोषणा

Updated Apr 01, 2021 | 10:53 IST

साल 2019 का दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार सुपरस्‍टार रजनीकांत को द‍िया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से इसकी घोषणा की है।

Loading ...
Rajinikanth
मुख्य बातें
  • 5 सदस्यों की ज्यूरी ने एकमत से रजनीकांत के नाम की सिफारिश की है।
  • हिंदी स‍िनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्‍कार माना जाता है दादा साहेब फाल्‍के।
  • 2018 का दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार अमिताभ बच्‍चन को द‍िया गया था।

Dadasaheb Phalke Award 2019 to Rajinikanth: साल 2019 का दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार सुपरस्‍टार रजनीकांत को द‍िया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से इसकी घोषणा की है। प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट किया- मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फ़ाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है। 5 सदस्यों की ज्यूरी आशा भोसले, सुभाष घई, मोहन लाल, शंकर महादेवन और बिस्‍वजीत चटर्जी ने एकमत से इसकी सिफारिश की है।

हिंदी स‍िनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्‍कार

दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार यह हिंदी स‍िनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्‍कार माना जाता है ज‍िसकी शुरुआत सन 1969 में हुई थी। सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के नाम पर यह सर्वोच्च पुरस्कार दिया जाता है। दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार के तहत दस लाख रुपए नगद और स्वर्ण कमल पदक व एक शाल प्रदान की जाती है। दादा साहेफ फाल्‍के ने पहली फ‍िल्‍म राजा हरिश्चन्द्र का निर्माण किया था।

2018 का दादा साहेब अवॉर्ड अमिताभ को मिला था

2018 का दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड अमिताभ बच्‍चन को दिया गया था। 2017 में यह अवॉर्ड अभिनेता विनोद खन्‍ना को मिला था। उससे पहले मनोज कुमार, शशि कपूर, गुलजार, प्राण, श्‍याम बेनेगल, देव आनंद, यश चोपड़ा, आशा भोंसले, हृषिकेश मुखर्जी, दिलीप कुमार सहित कई दिग्‍गजों को यह पुरस्‍कार मिल चुका है। पहली बार यह अवॉर्ड पर्दे पर पहला किसिंग देने वाली अभ‍िनेत्री देविका रानी को मिला था। साल 1933 में फ‍िल्‍म कर्मा से देविका रानी ने फिल्मों में डेब्यू किया और इसी फ‍िल्‍म में उन्‍होंने सारी हदें पार कर दीं।

जानिए अब तक किसे मिल चुका है ये अवॉर्ड

साल 

विजेता

भाषा 

 2018 अमिताभ बच्चन हिंदी
2017   विनोद खन्ना  हिंदी
2016  कासिनाथुनी विश्वनाथ तेलुगू
2015 मनोज कुमार हिंदी
2014 शशि कपूर हिंदी
2013 गुलज़ार हिंदी
2012 प्राण हिंदी
2011 सौमित्र चटर्जी बंगाली
2010 के बालचंदर तमिल-तेलुगू
2009 डी रामनायडू तेलुगू
2008 वी के मूर्ति हिंदी
2007 मन्ना डे बंगाली-हिंदी
2006 तपन सिन्हा बंगाली-हिंदी
2005 श्याम बेनेगल हिंदी
2004 अदूर गोपालकृष्णन मलयालम
2003 मृणाल सेन बंगाली
2002 देव आनंद हिंदी
2001 यश चोपड़ा हिंदी
2000 आशा भोसले हिंदी-मराठी 
1999 हृषिकेश मुखर्जी हिंदी
1998 बी.आर चोपड़ा हिंदी
1997 कवि प्रदीप हिंदी
1996  शिवाजी गणेशन  तमिल
1995 राजकुमार कन्नड़
1994 दिलीप कुमार हिंदी
1993 मजरूह सुल्तानपुरी हिंदी
1992 भूपेन हजारिका असामी
1991 भालजी पेंढारकर मराठी 
1990 अक्किनेनी नागेश्वर राव तेलुगू
1989 लता मंगेशकर हिंदी-मराठी 
1988 अशोक कुमार हिंदी
1987 राज कपूर हिंदी
1986 नागी रेड्डी तेलुगू
1985 वी. शांताराम हिंदी
1984 सत्यजीत रे हिंदी-मराठी 
1983 दुर्गा खोटे हिंदी
1982 एल. वी. प्रसाद हिंदी-तमिल-तेलुगू
1981 नौशाद हिंदी
1980  पैदी जयराज हिंदी-तेलुगू
1979 सोहराब मोदी हिंदी
1978 रायचंद बोराल हिंदी-बंगाली
1977  नितिन बोस हिंदी-बंगाली
1976  कानन देवी बंगाली
1975 धीरेन्द्र नाथ गांगुली बंगाली
1974 बोम्मिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी तेलुगू
1973  रूबी मायर्स (सुलोचना) हिंदी
1972 पंकज मुलिक हिंदी-बंगाली
1971 पृथ्वीराज कपूर हिंदी
1970 बीरेंद्रनाथ सरकार बंगाली
1969 देविका रानी  हिंदी

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।