लाइव टीवी

दीपिका पादुकोण ने जब रणवीर सिंह को बताया था Super Drug, एक्ट्रेस का सालभर पुराना पोस्ट हो रहा वायरल

Ranveer Singh super drug for Deepika Padukone Bollywood Actress old post Viral
Updated Sep 22, 2020 | 18:14 IST

Deepika Padukone super drug Post: हर तरफ बॉलीवुड ड्रग नेक्सस के बारे में बात हो रही है। अब दीपिका पादुकोण का पति रणवीर सिंह को 'सुपर ड्रग' बताने वाला पोस्ट वायरल हो रहा है...

Loading ...
Ranveer Singh super drug for Deepika Padukone Bollywood Actress old post ViralRanveer Singh super drug for Deepika Padukone Bollywood Actress old post Viral
दीपिका पादुकोण।
मुख्य बातें
  • दीपिका पादुकोण बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं।
  • पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश और एक 'डी' के बीच ड्रग्स को लेकर बात हो रही है।
  • अब दीपिका द्वारा पति रणवीर सिंह को 'सुपर ड्रग' बताने वाला पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है।

दीपिका पादुकोण बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। NCB के सूत्रों ने बताया है कि अभिनेत्री के कुछ व्हाट्सएप ड्रग्स चैट सामने आए है जो कथित तौर पर एजेंसी के रडार पर है। इनमें से कुछ चैट पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश और एक 'डी' के बीच थे। ये डी कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं। अधिकारी ने बताया है कि एनसीबी रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को भी इस सप्ताह बुला सकती है। 

जहां हर कोई बॉलीवुड ड्रग नेक्सस के बारे में बात कर रहा है, वहीं दीपिका द्वारा पति रणवीर सिंह को 'सुपर ड्रग' बताने वाला पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं मुंबई के लोअर परेल के कोको हाई एंड रेस्तरां के बाहर निकलकर आने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की कई तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

2019 में दीपिका ने किया था ये पोस्ट
दीपिका पादुकोण के वायरल हो रहे इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें तो इसे साल 2019 में अभिनेत्री ने शेयर किया था। इसमें अभिनेता रणवीर सिंह बैकपोज दे रहे हैं। उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी हुई थी, उसमें लिखा था, 'लव इज ए सुपर पावर।' तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा था, 'और आप मेरे सुपर ड्रग हो...।'

दीपिका पादुकोण की ये है ड्रग्स चैट
सामने आई ड्रग्स चैट में दीपिका, करिश्मा से पूछती हैं- क्या तुम्हारे पास माल है? जवाब में करिश्मा कहती है- मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं। करिश्मा आगे कहती है- अगर कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं। इस पर दीपिका का जवाब आता है- हां, प्लीज। करिश्मा कहती है- अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है। इस पर दीपिका कहती हैं- Hash ना वीड नहीं...। ये ड्रग चैट अक्टूबर 2017 की हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।