लाइव टीवी

रेणुका शहाणे-सौम्या टंडन सहित स्टार्स का इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पर फूटा गुस्सा, बढ़ा हुआ बिल देखकर हैं हैरान

Updated Jun 29, 2020 | 12:31 IST

Bollywood Celebs Complaint Electricity Bill: तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर मुंबई इलेक्ट्रिसिटी अपार्टमेंट बोर्ड को इसकी शिकायत की है। अब और भी कई बॉलीवुड, टीवी सेलेब्स के साथ ऐसा ही वाकया हुआ...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
सेलेब्स का इलेक्ट्रिसिटी बिल।
मुख्य बातें
  • तापसी पन्नू को अपना बिजली का बिल देखकर बड़ा झटका लगा।
  • तापसी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके तीन महीने का बिजली बिल 36 हजार रुपए आया है।
  • अब बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के साथ ऐसा ही वाकया हुआ। 

तापसी पन्नू को हाल ही में अपना बिजली का बिल देखकर बड़ा झटका लगा। तापसी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके तीन महीने का बिजली बिल 36 हजार रुपए आया है। चौंकाने वाली बात ये है कि तापसी का अपार्टमेंट खाली पड़ा था तब भी उन्हें ये भारी भरकम बिल थमाया गया है। तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर मुंबई इलेक्ट्रिसिटी अपार्टमेंट बोर्ड को इसकी शिकायत की है। अब और भी कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के साथ ऐसा ही वाकया हुआ। 

बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे, नेहा धूपिया, डीनो मोरिया, वीर दास, पुलकित सम्राट और सौम्या टंडन सहित कई सेलेब्स ने बिजली के बिल को लेकर ऐसी ही शिकायतें दर्ज कराई हैं। ये सभी स्टार्स अपने-अपने बढ़कर आए बिजली बिल देखकर चौंक गए हैं और सभी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से इस पर सफाई मांग रहे हैं।


हम आपके हैं कौन की एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे 9 मई को 5510 रु. का बिल मिला है। जून में 29,700 रुपए का मई और जून का मिश्रित बिल आया था। जिसमें इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने 18080 रू. मई महीने के चार्ज किए थे। आखिर 5510 रुपए कैसे 18080 बन गए?'

तापसी पन्नू के ट्वीट को सौम्या टंडन ने रीट्वीट कर लिखा, 'मेरा 28000 रु था जिसका एवरेज 8000 रुपए है। देखकर लग रहा है कि इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने लॉकडाउन सरचार्ज जोड़ दिया।' वहीं बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट ने ट्वीट कर बताया, 'बिजली बिल 30,000 रुपए आया है ये क्या मजाक है??' इतना ही नहीं डीनो मोरिया, वीर दास और नेह धूपिया ने ट्वीट के जरिए बिजली कंपनी को टैग कर अपनी शिकायत जाहिर की है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।