लाइव टीवी

शिल्पा शेट्टी के पति Raj Kundra के बचाव में आईं Gehna Vashisth- 'एरोटिक वीडियो और पोर्न को एक ना समझें'

Gehna Vashisth and Raj Kundra
Updated Jul 20, 2021 | 14:55 IST

Gehna Vashisth statement about Raj Kundra case: गंदी बात सीरीज की एक्ट्रेस और अश्लील वीडियो से जुड़े मामले में जेल जा चुकीं गहना वशिष्ठ ने राज कुंद्रा के मामले में बयान जारी किया है।

Loading ...
Gehna Vashisth and Raj KundraGehna Vashisth and Raj Kundra
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
गहना वशिष्ठ और राज कुंद्रा
मुख्य बातें
  • अश्लील वीडियो मामले में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को किया है गिरफ्तार
  • शिल्पा शेट्टी के पति पर पोनोग्राफिक कंटेंट बनाने में शामिल होने का आरोप
  • गंदी बात सीरीज की एक्ट्रेस ने राज का समर्थन करते हुए दिया बयान

मुंबई: पोर्नोग्राफी से जुड़े एक मामले में मुंबई पुलिस द्वारा एक्ट्रेस शिल्फा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर दिया है। इसी मामले में जमानत पर बाहर आईं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ भी एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद एक बयान जारी किया और कहा, 'कानून अपना काम करेगा। हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है, लेकिन उन्हें पोर्न को इरोटिका या बोल्ड कंटेंट के साथ नहीं मिलाना चाहिए। हमने हमेशा कहा है कि मुंबई पुलिस दुनिया की सबसे अच्छी फोर्स है। अदालतें अंततः मुकदमे के दौरान तय करेंगी कि असली अपराधी कौन हैं और गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से किनका इस्तेमाल दूसरों द्वारा किया गया था।'

गहना वशिष्ठ ने राज कुंद्रा के मामले को लेकर लिखित बयान तो जारी किया ही, साथ ही एक्ट्रेस के वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें वह खुले तौर पर राज कुंद्रा का नाम लेते हुए गिरफ्तारी के बाद उनका बचाव करती नजर आ रही हैं।'

हालांकि गहना वशिष्ठ के अपने लिखित बयान में राज कुंद्रा का नाम लिए बिना कहा, 'हम और अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि गहना उन्हीं मामलों में जमानत पर है और वह अपने व्यक्तिगत बचाव के अधिकार को खराब नहीं करना चाहती है। हालांकि, पुलिस को पूरी जांच करनी चाहिए क्योंकि अमीरों और मशहूर लोगों की अलमारी में और भी कई चीजें हैं।'

राज कुंद्रा को कथित पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसकी जांच फरवरी से की जा रही थी। जांच के बाद मॉडल और अभिनेता वंदना तिवारी उर्फ ​​गहना वशिष्ठ समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जांच में राज कुंद्रा का नाम तब सामने आया जब प्रॉपर्टी सेल में यूके की एक प्रोडक्शन कंपनी केनरिन की संलिप्तता का पता चला, जिसके कार्यकारी उमेश कामत को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह राज कुंद्रा के पूर्व कर्मचारी थे और उन पर आपत्तिजनक अश्लील कंटेंट के लिए सोशल मीडिया ऐप पर गहना वशिष्ठ द्वारा शूट किए गए कम से कम आठ अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप लगा था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।