लाइव टीवी

Goodbye Cast: अमिताभ संग बनेगी 'बधाई हो' फेम नीना गुप्‍ता की जोड़ी, रश्मिका मंदाना और पवैल गुलाटी का होगा खास रोल

Goodbye Cast
Updated Sep 06, 2022 | 07:12 IST

विकास बहल द्वारा निर्देशित, 'गुडबाय' में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, रश्मिका मंदाना, पवैल गुलाटी, अभिषेक खान, साहिल मेहता, पायल थापा, एली अवराम और सुनील ग्रोवर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। 

Loading ...
Goodbye CastGoodbye Cast
Goodbye Cast
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय रिलीज होने वाली है।
  • यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
  • फिल्म में नीना गुप्ता, रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में आएंगे नजर।

Goodbye Cast: सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन हाल ही में कोरोना को मात देकर काम पर लौटे हैं। एक तरफ वह क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जल्द ही उनकी फिल्म गुडबाय रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। यह एक फैमिली ड्रामा है जिसमें कई दिग्गज सितारे नजर आने वाले हैं। इस फ‍िल्‍म में अमिताभ बच्‍चन संग अदाकारा नीना गुप्‍ता और रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। बधाई हो फेम अदाकारा नीना गुप्‍ता इस फ‍िल्‍म में पहली बार अमिताभ बच्‍चन के साथ काम करेंगी और उनकी पत्‍नी का रोल निभाएंगी।

विकास बहल द्वारा निर्देशित, 'गुडबाय' में पवैल गुलाटी, अभिषेक खान, साहिल मेहता, पायल थापा, एली अवराम और सुनील ग्रोवर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। यह पहली बार है जब अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता साथ नजर आएंगे। नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन दोनों के दिल में एक दूसरे के प्रति बेहद सम्मान है और अभिनेत्री उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं। वहीं अमिताभ बच्चन ने नीना गुप्ता के लिए एक हाथ से लिखे नोट में 2018 की फिल्म 'बधाई हो' में उनके प्रदर्शन की खूब सराहना की थी।

Brahmastra Advance Booking: एडवांस बुकिंग से ब्रह्मास्त्र की हुई बंपर कमाई, तीन दिन में बिके एक लाख टिकट्स

टॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन के साथ फ‍िल्‍म गुड बाय में नजर आएंगी। रश्मिका तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर रही हैं। बॉलीवुड एक्‍टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की नई फ‍िल्‍म होगी मिशन मंजनू में भी रश्मिका मंदाना संग उनकी जोड़ी बनने जा रही है। 

पोस्टर में नजर आए सितारे

नए पोस्टर में अमिताभ बच्चन एक प्यारे से डॉगी को अपने हाथ में पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन के आसपास रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, पवैल गुलाटी, अभिषेक खान, साहिल मेहता और पायल थापा घेरा बना कर खड़े नजर आ रहे हैं। इससे पहले जारी हुए पोस्टर में अमिताभ बच्चन सोफे पर बैठे हैं और सोफे के किनारे बैठीं रश्मिका उन्हें पॉपकॉर्न दे रही हैं। वहीं नीना गुप्ता सोफे के नीचे बैठे हैं। अन्य लोग भी नीचे ही हैं। सोफे के पीछे दीवार पर ढेर सारे फोटो फ्रेम लगे हैं। 

कब रिलीज होगी फिल्म 

अमिताभ बच्चन की यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं 'गुड बाय का ट्रेलर आज जारी होने वाला है। इस फिल्म के पोस्टर्स ने फिल्म को लेकर उत्सुकता जगा दी है। यह फिल्म इमोशंस और कॉमेडी से भरी फैमिली ड्रामा है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।