- 67वें फिल्मफेयर अवाॅर्ड्स में पहुंचे कई सितारे।
- मुंबई में इस इवेंट का किया गया आयोजन।
- बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल के लिए चार अभिनेता के बीच कंपीटिशन।
67th Filmfare Awards 2022 Date, Nominations, Winners, Venue And More: आज फिल्मी सितारों के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज 67वें फिल्मफेयर अवाॅर्ड्स (67th Filmfare Awards 2022) का आयोजन किया जा रहा है। यह अवाॅर्ड बॉलीवुड सितारों को मिलने वाले कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है (67th Filmfare Awards 2022)। यह अवॉर्ड सेरेमनी कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। फेसबुक पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग चल रही है। आज यह इवेंट शाम 6:00 बजे से शुरू हुआ जिसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे नजर आए। इस इवेंट के दौरान हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), वरुण धवन (Varun Dhawan), विद्या बालन (Vidya Balan), दीया मिर्जा (Dia Mirza) समेत कई बॉलीवुड सितारों को स्पाॅट किया गया।
Also Read: सितंबर में होगा फिल्मी ब्लास्ट, क्या कठपुतली जैसी फिल्में बचा पाएंगी बॉलीवुड की लाज?
इन सितारों ने बढ़ाई इवेंट के शाम की रौनक
67वें फिल्मफेयर अवाॅर्ड्स इवेंट के दौरान देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने दीप प्रज्वलित किया। इस इवेंट के दौरान वरुण धवन, तापसी पन्नू, जैकी श्रॉफ, संजीव कपूर, अनूप जलोटा, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, नील नितिन मुकेश, शर्वरी, अक्षय ओबरॉय, रणवीर सिंह, कबीर बेदी, दीया मिर्जा, तुषार कपूर, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, मनीष मल्होत्रा, सिनी शेट्टी, रूपाली गांगुली, हरनाज संधू, अनु मलिक और तनुश्री दत्ता समेत कई बॉलीवुड सितारे नजर आए।
इन एक्टर्स के बीच लगी रेस
बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोले के लिए धनुष (Atrangi Re), रणवीर सिंह (83), विक्की कौशल (Sardar Udham) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Shershaah) के बीच तगड़ा कंपीटिशन देखा जा रहा है। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल के लिए कंगना रनौत (Thalaivii), कियारा आडवाणी (Shershaah), तापसी पन्नू (Rashmi Rocket), परिणीति चोपड़ा (Sandeep Aur Pinky Faraar), कृति सेनन (Mimi) और विद्या बालन (Sherni) के बीच कड़ी टक्कर है। बेस्ट फिल्म के अवाॅर्ड के लिए सरदार उधम, रश्मि रॉकेट, शेरशाह और राम प्रसाद की तेरहवीं को नॉमिनेट किया गया है। इसके साथ बेस्ट डायरेक्टर के लिए आकर्ष खुराना, कबीर खान, सीमा पहवा, सुजीत सरकार और विष्णुवर्धन के बीच रेस लगी हुई है।