लाइव टीवी

Irrfan Khan Grave: गुलाबों से सजी इरफान खान की कब्र, बेटे बाबिल और वाइफ सुतापा ने शेयर की फोटो

Irrfan Khan Grave
Updated Oct 09, 2020 | 09:11 IST

इरफान खान के निधन के बाद उनके कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी कब्र की हालत पर चिंता जताई थी। अब उनके बेटे बाबिल और वाइफ सुतापा ने नई फोटो शेयर की है। इसमें उनकी कब्र को गुलाबों से सजाया है।

Loading ...
Irrfan Khan GraveIrrfan Khan Grave
Irrfan Khan Grave
मुख्य बातें
  • इरफान खान की कब्र की हालत को लेकर फैंस ने सवाल उठाए थे।
  • इरफान की वाइफ और बेटे ने कब्र की फोटो शेयर की है।
  • फोटो के साथ सुतापा और बाबिल ने इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।

मुंबई. दिवंगत एक्टर इरफान खान की कब्र की हालत पर फैंस ने गुस्सा जाहिर किया था। दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा था कि उनकी कब्र की देखभाल नहीं हो रही है। इसी कारण वहां पर घास उग आई है।  अब इरफान के बेटे बाबिल और वाइफ सुतापा ने उनकी कब्र की फोटो शेयर की है। 

बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की कब्र की फोटो शेयर की है। फोटो में कब्र के आस-पास लाल गुलाब के फूल खिले हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ बाबिल ने फिल्मेकर आंद्रेइ तार्कोव्स्की की लाइन लिखी है। 

बाबिल ने पोस्ट में आगे लिखा- 'जब आदमी पैदा होता है, तो वह कमजोर और लचीला होता है। जब वह मर जाता है, तो वह कठोर और असंवेदनशील होता है। जब एक पेड़ बढ़ रहा होता है, तो वह कोमल होता है, लेकिन जब वह सूखता है और कठोर होता है, तो वह मर जाता है। आप कभी कठोर नहीं रहे, आपकी सभी को माफ करने वाले और संवेदनशील आत्मा है।'

IrrfanKhangrave

वाइफ सुतापा ने भी लिखा पोस्ट 
इरफान खान की वाइफ सुतापा सिकदर ने भी सोशल मीडिया पर इरफान की कब्र की फोटो शेयर की है। फोटो के साथ सुतापा ने लिखा-'मैं तुम्हें कुछ बताती हूं। हर दिन लोग मरते हैं। ये सिर्फ शुरुआत होती है। हर दिन मुर्दघर में नई विधवाएं, नए अनाथ पैदा होते हैं। 

सुतापा आगे लिखती हैं- 'वह हाथ जोड़कर बैठे रहते हैं। अपनी आगे की जिंदगी के बारे में सोचते हैं।  दिल से वह चाहते हैं कि चला जाए। वह शमशान घाट, हॉस्पिटल में जाना चाहते हैं। वह जानती हैं कि ये मुमकिन नहीं है, लेकिन यही उम्मीद है।'  

यूजर ने की थी शिकायत 
सोशल मीडिया पर सुतापा सिकदर के पोस्ट पर मोनिका मुखर्जी नाम की यूजर ने लिखा-'डियर सुतापा, मैंने हाल ही में इरफान भाई की कब्र की फोटो देखी। मेरा दिल टूट गया, क्योंकि उनकी मौत को कुछ ही महीने बीते हैं, अभी से वह बुरी हालत में है।' 

फैन ने आगे लिखा- 'मुझे लगा आपने वहां पर आपने रात की रानी का पौधा लगाया है, क्योंकि उन्हें ये काफी पसंद था। क्या हुआ? अगर फोटो सही है तो ये बेहद ही शर्मनाक है। अगर आपके पास उनकी कब्र की कोई फोटो है तो उसे पोस्ट करें।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।