लाइव टीवी

Code M 2 Release: 'मेजर मोनिका मेहरा' बनकर स्क्रीन पर आएंगी जेनिफर विंगेट, जानें कब और कहां रिलीज होगी 'कोड एम 2'

jennifer winget Code M season 2
Updated May 30, 2022 | 09:23 IST

'कोड एम सीजन 2' जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं एकता आर कपूर द्वारा निर्मित है। इसका प्रीमियर 9 जून को वूट सेलेक्ट पर होगा।

Loading ...
jennifer winget Code M season 2jennifer winget Code M season 2
jennifer winget Code M season 2
मुख्य बातें
  • जेनिफर विंगेट की एक्शन, थ्रिलर कोड एम का दूसरा सीजन जल्द
  • वेब सीरीज कोड एम के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है
  • इसका प्रीमियर 9 जून को वूट सेलेक्ट पर होगा

Code M 2 Release: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस और देशभक्ति के जज्बे से लबरेज वेब सीरीज कोड एम का दूसरा सीजन जल्द आने वाला है। हाल ही में दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसे काफी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। इसका पहला सीजन भी काफी हिट रहा था और जेनिफर के रोल को काफी पसंद किया गया था।

इस सीरीज में जेनिफर विंगेट मेजर मोनिका मेहरा का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। इस सीजन के कुल आठ एपिसोड होंगे। इसका प्रीमियर 9 जून को वूट सेलेक्ट पर होगा। वेब सीरीज में जेनिफर विंगेट के अलावा तेज विरवानी भी लीड रोल में नजर आएंगे। 'कोड एम सीजन 2' जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं एकता आर कपूर द्वारा निर्मित है। जेनिफर और तनुज के अलावा स्वानंद किरकिरे भी 'कोड एम सीजन 2' में अहम भूमिका में नजर आएंगे। 

ऐसा होगा जेनिफर का रोल

जेनिफर ने बताया, कोड एम' 2020 में मेरा ओटीटी डेब्यू था और पहले सीजन को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, कि मेकर्स को इसके सीक्वल बनाने के बारे में सोचना पड़ा। वह आगे कहती हैं कि मैं बेहद रोमांचित हूं कि मुझे एक बार फिर बहादुर मेजर मोनिका मेहरा की भूमिका निभाने का मौका मिला। अपने पति से अलग होने के बाद यह दूसरा सीजन मोनिका की यात्रा पर आधारित है। उसे कारगिल दिवस समारोह की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। वह एक हत्यारे का पीछा करती है। इस दौरान उसके साथ कई घटनाएं होती है और वह कई साजिशों का शिकार बनती है।

अपने किरदार के बारे में बोले तनुज

वहीं एक्टर तनुज कहते हैं, 'कोड एम' के दूसरे सीजन का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा। मैं एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी अंगद संधू की भूमिका निभा रहा हूं। इस दौरान मैंने काफी कुछ महसूस किया, जैसे- रिश्तों का बंधन, परिवार, बलिदान, बहादुरी और भी बहुत कुछ। यह मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ अनुभवों में से एक है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।