लाइव टीवी

Juhi Chawla Net worth: करोड़ों की नेटवर्थ की मालकिन हैं जूही चावला, कार कलेक्शन में हैं ये लग्जरी गाड़ियां

Juhi Chawla Birthday
Updated Nov 13, 2021 | 06:13 IST

Juhi Chawla Net worth: जूही चावला आज अपना बर्थडे मना रही हैं। जूही चावला ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। जानिए एक्ट्रेस की नेटवर्थ, प्रॉपर्टी और कार कलेक्शन...

Loading ...
Juhi Chawla Birthday Juhi Chawla Birthday
Juhi Chawla
मुख्य बातें
  • जूही चावला 13 नवंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं।
  • जूही चावला करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।
  • जूही चावला के पास लग्जरी कार का कलेक्शन है।

मुंबई. जूही चावला आज (13 नवंबर) अपना बर्थडे मना रही हैं। जूही चावला को फिल्म कयामत से कयामत से पहचान मिली थी। जूही चावला एक्ट्रेस के साथ-साथ एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं।

जूही चावला 90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह हर प्रोजेक्ट्स के लिए 20 लाख रुपए चार्ज किया करती थीं। साल 1995 में जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। जय मेहता 350 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, जूही चावला अकेले 70 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।

JuhiChawlaexcitedtosingforDrLSubramaniam|HindiMovieNews-TimesofIndia

घर और प्रॉपर्टी
जूही चावला के पास मुंबई के मालाबार हिल्स में एक लग्जरी अपार्टमेंट है। इस घर में वह अपने पति, बेटे और बेटी के साथ रहती हैं। घर की छत से एक बेहतरीन व्यू आता है। वहीं, जूही चावला ने हाल ही में एक नई लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है। मापगांव स्थित इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 1.89 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जूही ने इसके लिए 11.34 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी चुकाई है।

ऐसा है कार कलेक्शन
जूही के पास बेहतरीन कार कलेक्शन है।  जूही चावला के पास जैगुआर XJ कार है। इसकी कीमत लगभग 1.11 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास Audi Q7 कार भी है। इसकी कीमत 78 लाख रुपए है।

जूही चावला इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की सह मालकिन हैं। उन्होंने ये टीम शाहरुख खान के साथ मिलकर खरीदी हैं। जूही चावला को अक्सर स्टेडियम में टीम का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया है।  
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।