- वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर कंगना रनौत ने नया ट्वीट कर इंडस्ट्री के लोगों फिर तंज कसा है।
- कंगना ने डिप्रेशन की दुकान चलाने वालों के नाम पर दीपिका को इनडायरेक्टली पॉइंट आउट किया है!
- कंगना ने अपने ट्विटर पर फैन्स से इस दिन उनकी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' देखने का भी आग्रह किया है।
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर कंगना रनौत ने अपने ट्विटर पर फैन्स से उनकी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' देखने का आग्रह किया है। इसी के साथ कंगना रनौत ने एकबार फिर से डिप्रेशन की दुकान चलाने वालों के नाम पर दीपिका पादुकोण को इनडायरेक्टली पॉइंट आउट किया है!
अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, 'हमने मेंटल हेल्थ जागरूकता के लिए जो फिल्म(जजमेंटल है क्या) बनाई थी, उसे डिप्रेशन की दुकान चलाने वालों द्वारा अदालत में खींचा गया था। मीडिया द्वारा प्रतिबंध लगा देने के बाद, फिल्म का नाम रिलीज होने से पहले बदल दिया गया था। जिसकी वजह से मार्केटिंग समस्याएं पैदा हुई थीं। लेकिन यह एक अच्छी फिल्म है, इसे आज ही देखें।'
दीपिका पादुकोण अपने डिप्रेशन के दौर के बारे में काफी मुखर रही हैं और अक्सर मानसिक बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर बात करती भी नजर आई हैं। कुछ दिन पहले, दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसी को लेकर लिखा था, 'मेरे बाद दोहराएं, आप डिप्रेशन का पता नहीं लगा सकते।' इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत ने अपने ट्विटर पर दीपिका को आड़े हाथ लिया था। कंगना ने ट्वीट कर लिखा था, 'मेरे बाद इसे दौहराएं, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को जनता, ने उनकी औकात दिखा दी। #CBIforShushant #ShanthantSingRajput #1stStepToSSRJustice। '
जजमेंटल है क्या का डायरेक्शन प्रकाश कोवेलामुदी ने किया था। फिल्म में राजकुमार राव और कंगना रनौत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, अमायरा दस्तूर, अमृता पुरी भी सहायक भूमिकाओं में थे। शुरुआत में, फिल्म का नाम मेंटल है क्या था बाद में इसे बदलकर जजमेंटल है क्या कर दिया गया था।