लाइव टीवी

कैटरीना कैफ ने शेयर की हनीमून की तस्वीरें? 17 हजार का बीचवियर पहनकर मालदीव्स में मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस 

Katrina Kaif Beachwear Pictures Set Internet On Fire, Katrina Kaif Shared Her Beachwear Pics Actress Photos Sets Internet On Fire
Updated Jan 24, 2022 | 18:36 IST

Katrina Kaif Shared Her Pictures From Maldives: बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। 

Loading ...
Katrina Kaif Beachwear Pictures Set Internet On Fire, Katrina Kaif Shared Her Beachwear Pics Actress Photos Sets Internet On FireKatrina Kaif Beachwear Pictures Set Internet On Fire, Katrina Kaif Shared Her Beachwear Pics Actress Photos Sets Internet On Fire
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
कैटरीना कैफ
मुख्य बातें
  • कैटरीना ने शेयर की अपनी मालदीव्स की तस्वीरें।
  • हरे रंग के बीचवियर में दिखीं एक्ट्रेस। 
  • वायरल हो रही हैं कैटरीना कैफ की तस्वीरें।

Katrina Kaif Maldives Pictures, Actress Was Seen In Beachwear: अपनी अदाओं से लोगों को अपना कायल बना देने वाली अदाकारा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं (Katrina Kaif Viral Pictures)। हाल ही में इस गॉर्जियस अदाकारा ने अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं जिन्हें देखकर फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई हैं। लोगों को कैटरीना कैफ की यह तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। कैटरीना कैफ की यह तस्वीरें मालदीव्स की हैं जिन्होंने सोशल मीडिया का पारा चढ़ा दिया है। 

क्या कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के हनीमून की हैं यह तस्वीरें?

जैसे ही कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह तस्वीरें साझा की वैसे ही लोग उनके दीवाने हो गए। सोशल मीडिया यूजर्स को कैटरीना कैफ की यह तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं जिसमें अदाकारा ने फ्लोरल ब्रॉलेट के साथ शॉर्ट्स पहना है और उसे हरे और सफेद रंग के शर्ट के साथ पेयर किया है। यह कहा जा रहा है कि कैटरीना कैफ के इस बीचवियर की कीमत 17 हजार रुपए है। इन तस्वीरों को देखकर लोग यह कयास लगा रहे हैं कि कैटरीना कैफ की यह तस्वीरें उनकी और विक्की कौशल के हनीमून की हैं। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कैटरीना कैफ की यह तस्वीरें उनके हनीमून की हैं या नहीं। लेकिन एक्ट्रेस ने यह तस्वीरें साझा करने के साथ अपने कैप्शन में यह बताया है कि यह जगह उनकी हैप्पी प्लेस है। 

Also Read: आज बॉलीवुड की द‍िलकश हसीना है इस तस्‍वीर में द‍िख रही लड़की, फ‍िटनेस में देती है सबको मात- क्‍या पहचान पाए आप

Also Read: अल्ट्रा मॉडर्न लग्जरी घर के मालिक बने अक्षय कुमार, 7.8 करोड़ रुपए के इस आलीशान फ्लैट की देखें इंसाइड फोटोज

इसी के साथ कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि कैटरीना कैफ विक्की कौशल के बिना ही मालदीव्स पहुंच गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विक्की कौशल इंदौर में फिलहाल अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। न्यूज18 की एक खबर के अनुसार, कैटरीना कैफ एक काॅमर्शियल शूट के लिए मालदीव्स पहुंची हैं। एक सोर्स ने यह बताया कि वह एक बेवरेज ब्रांड की शूटिंग करने के लिए मालदीव्स आई हैं। कैटरीना कैफ इस ब्रांड के साथ लंबे समय से जुड़ी हुई हैं और इस ब्रांड की शूटिंग के लिए यहां कुछ दिन और रहेंगी जिसके बाद वह भारत वापस चली जाएंगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।