- केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।
- रिलीज के 20 दिन बाद भी केजीएफ की बादशाहत कायम है।
- केजीएफ 2 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
KGF 2 Box office collection: सुपरस्टार यश, संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। रिलीज के 20 दिन बाद भी केजीएफ की बादशाहत कायम है। केजीएफ 2 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन से कमाई के नए कीर्तिमान बना रही है। 4 मई को इस फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन हो गए और फिल्म की कमाई अभी भी खूब हो रही है।
केजीएफ 2 के बाद जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं वो ढेर हो गईं। शाहिद कपूर स्टारर जर्सी, टाइगर श्रॉफ स्टारर हीरोपंती 2 और अजय देवगन स्टारर रनवे 34 ने केजीएफ 2 के सामने घुटने टेक दिए। ये फिल्म अपनी रिलीज के दिन जितना नहीं कमा सकीं, उससे ज्यादा केजीएफ ने एक दिन में कमाए।
Also Read: KGF स्टार Yash ने पान मसाला ब्रांड की डील ठुकाराई, ऐड के लिए ऑफर हुए थे करोड़ों रुपये
यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में कमाई के मामले में नंबर 2 पर है। फिल्म ने ईद के मौके पर मंगलवार और बुधवार को हिंदी में करीब 18 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी की कामयाबी अब आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से आगे निकल गई है। केजीएफ की कमाई 382.90 करोड़ कमाए हैं।
KGF 2 Day wise collection
- पहला दिन- 116 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन - 90 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन - 81 करोड़ रुपये
- चौथा दिन - 91.7 करोड़ रुपये
- पांचना दिन- 25.57 करोड़ रुपये
- छठा दिन - 19.52 करोड़ रुपये
- सातवां दिन - 33.00 करोड़ रुपये
- आठवां दिन- 13.58 करोड़ रुपये
- नौवें दिन- 23.35 करोड़ रुपये
- दसवां दिन- 36.45 करोड़ रुपये
- ग्यारहवां दिन- 45.35 करोड़ रुपये
- बारहवां दिन- 17.1 करोड़ रुपये
- तेरहवें दिन - 14.9 करोड़ रुपये
- चौदहवां दिन - 13.81 करोड़ रुपये
- पंद्रहवें दिन- 9.78 करोड़ रुपये
- सोलहवें दिन- 9.5 करोड़ रुपये
- सत्रहवें दिन- 16.8 करोड़ रुपये
- अठारहवें दिन- 21.2 करोड़ रुपये
- उन्नीसवें दिन- 7.5 करोड़ रुपये
- बीसवें दिन- 13.57 करोड़ रुपये
- इक्कीसवें दिन - 10 करोड़ रुपये
OTT पर रिलीज को तैयार है केजीएफ- 2
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म केजीएफ 2 सिनेमाघरों की तरह ओटीटी पर भी धूम मचाने को तैयार है। इसके राइट्स 320 करोड़ रुपये में एक ओटीटी प्लैटफॉर्म को बेचे गए हैं। जानकारी के अनुसार, 27 मई से केजीएफ 2 ओटीटी प्लैटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। अभी इस बाद की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।