- लता मंगेशकर की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।
- बीएमसी द्वारा एहतियात के तौर पर शनिवार को बिल्डिंग को सील कर दिया गया।
- लगातार बढ़ते कोरोना केस को ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने यह निर्णय लिया है।
बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। शनिवार (29 अगस्त) को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा एहतियात के तौर पर प्रभुकुंज बिल्डिंग को सील किया गया है। इसके पीछे की वजह लगातार सामने आ रहे कोरोना केस बताए जा रहे हैं। लता मंगेशकर की बिल्डिंग में रहने वाले कई लोग पिछले दिनों में कोरोना वायरस परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना केस की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएमसी ने ये एक्शन लिया है।
लता मंगेशकर के परिवार ने जारी किया बयान
दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर के परिवार ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, 'हमें पूरी शाम कॉल करके पूछा जा रहा है कि क्या प्रभुकुंज को सील कर दिया गया है? सोसाइटी और बीएमसी ने इसे महामारी को देखते हुए शुरुआत से ही सील कर दिया गया है क्योंकि बिल्डिंग में कई सीनियर सिटीजन हैं। साथ ही सभी सीनियर सिटीजन को घर में ही रहने के लिए कहा गया है। सभी नागरिकों को महामारी से बचाव के लिए नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया है। यहां तक कि हमारे गणेश उत्सव को भी इस बार साधारण तरीके से फैमिली में ही सेलिब्रेट किया गया। ताकि सामाजिक दूरी का पालन कर हम इस महामारी से बच सकें।'
90 वर्षीय सिंगर लता मंगेशकर अपने परिवार के साथ प्रभुकुंज में रहती हैं। ये बिल्डिंग साउथ मुंबई के चंबाला हिल, पेडर रोड पर स्थित है। लता मंगेशकर के फैमिली स्टेटमेंट में यह भी कहा गया, 'प्लीज हमारे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर विशेष रूप से किसी भी सुनवाई के लिए प्रतिक्रिया न करें। हम, एक बिल्डिंग सोसाइटी के रूप में विशेष तौर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों की भलाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्यधिक सावधानी, देखभाल कर रहे हैं। इसके लिए सभी सहयोग कर रहे हैं। साथ ही साथ अन्य सभी सदस्य भी इससे सुरक्षित करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। भगवान की कृपा और इतने सारे लोगों की शुभकामनाओं के चलते परिवार सुरक्षित है।'