लाइव टीवी

कालीन भैया का शहर, कालीन भैया का चौराहा... भौकाल हो तो ऐसा हो- पढ़ें बवाल काटने वाले मिर्जापुर के दमदार डायलॉग

Updated Aug 24, 2020 | 14:08 IST

अमेजन प्राइम की सबसे लोकप्रिय और चर्चित वेबसीरीज मिर्जापुर ने ऐसा तहलका मचाया था कि हर किसी की जुबान पर इसके डायलॉग चढ़ गए थे। आइये पढ़ते हैं धूम मचाने वाले मिर्जापुर के 15 फेमस डायलॉग-

Loading ...
Mirzapur famous dialogues
मुख्य बातें
  • 23 अक्‍टूबर को र‍िलीज होगा मिर्जापुर का सीजन 2
  • अमेजन प्राइम की सबसे लोकप्रिय वेबसीरीज है म‍िर्जापुर
  • पंकज त्र‍िपाठी और अली फजल हैं लीड रोल में हैं

Mirzapur famous dialogues: अमेजन प्राइम की सबसे लोकप्रिय और चर्चित वेबसीरीज मिर्जापुर ने ऐसा तहलका मचाया था कि हर किसी की जुबान पर इसके डायलॉग चढ़ गए थे।  अमेजॉन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का पहला सीजन 16 नवम्बर 2018 में आया था। कालीन भैया के रोल में पंकज त्रिपाठी और गुड्डू भैया बने अली फजल ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था। पहला सीजन खत्‍म होते ही दूसरे सीजन की डिमांड होने लगी थी। अब मेकर्स ने फैंस की उत्‍सुकता को देखते हुए सीजन 2 की घोषणा की कर दी है। मिर्जापुर सीजन दो अक्‍टूबर महीने में 23 तारीख को र‍िलीज होने जा रहा है। आइये पढ़ते हैं धूम मचाने वाले मिर्जापुर के 15 फेमस डायलॉग-

कालीन भैया: डर की यही दिक्कत है, कभी भी खत्म हो सकता है।

मौर्या से कालीन भैया: हमारा नाम अखंडानंद त्रिपाठी है। जिस अखंडा से आप परिचित हैं, वो व्यापारी थे और हम बाहुबली हैं।

मौर्या से कालीन भैया: मौर्या जी आप जिस शहर में नौकर बनके आए हैं हम मालिक हैं उस शहर के। 

कालीन भैया : तो !@$)+ के तुम इसके लिए हमारे दरवाजे पे चले आए। 

गुड्डू पंडित: अगली बार मुन्ना भैया घर आए, जिंदा वापस नहीं लौटे तो?

भाई बबलू से गुड्डू पंडित : जिंदगी हो तो ऐसी हो। ज़िंदा तो $&*#@ के बाल भी हैं।

गुड्डू पंडित: अटैक में भी गन, डिफेंस में भी गन, हम बनाएंगे मिर्जापुर को अमरिका। 

गुड्डू पंडित : अबे बवाल चीज है बे। साला सिस्टम हिल जाता है। 

गुड्डू पंडित : शादी कोई खाना थोड़े ही न है कि करना ही है। 

मुन्ना त्रिपाठी : माता जी यहां है, बहन यहां है. मां-बहन एक करने में आसानी होगी।

गुड्डू पंडित : कालीन भैया का शहर, कालीन भैया का चौराहा... भौकाल हो तो ऐसा हो।

मुन्ना त्रिपाठी : ये प्यार न साला बहुत $@#! चीज है स्वीटी।

मुन्ना त्रिपाठी : स्वीटी तुम्हें हम अपनी जान से ज्यादा लव किए थे।

बबलू पंडित : गन्स की मदद से डर नहीं बढ़ाना है, डर की मदद से गन्स बढ़ानी हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।