- जॉनी वॉकर के नोवल पर बन रही फिल्म कोडनेम में नजर आएंगे अली फज़ल
- मिर्जापुर फैन में अपने अभिनय से लोगों को बना चुके हैं दीवाना
- सुपरहिट फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस में भी कर चुके हैं अपीयरेंस
मुंबई: अली फजल जॉनी वॉकर के बेस्ट सेलर उपन्यास कोडनेम पर बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। वॉर ड्रामा फिल्म इसी नाम से आने वाले न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर नोवल पर आधारित है। कोडनेम: जॉनी वॉकर एलन वेन्कस (प्रसिद्ध चैट सीरीज के पूर्व लेखक द टुनाइट शो और स्ट्रेट आउट्टा कॉम्पटन द्वारा लिखा गया है, जिसके लिए उन्हें एकेडमी नोमिनेशन भी मिला था। फिल्म के लेखन पर सितंबर 2015 से ही काम चल रहा है।
अभिनेता मौजूदा समय में अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म केनेथ ब्रानघ की 'डेथ ऑन द नाइल' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमे गैल गैडोट, अरमी हैमर सहित अन्य कलाकार भी शामिल हैं। इस बीच अली ने अपने शो मिर्ज़ापुर के प्रमोशन के बीच जीक्यू मैगज़ीन के साथ बातचीत में, जिसमें वह महीने के कवर स्टार हैं। बातचीत में उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात की।
जीक्यू मैगजीन के कवर पेज पर मिली जगह:
महामारी का प्रकोप कम होने पर अली फ़ज़ल फिल्म के लिए 'LA स्टूडियो' की शूटिंग में शामिल होंगे। उन्होंने मैगजीन से बात करते हुए कहा, 'पश्चिम देशों में लोग अब उन हिस्सों को लिखने के लिए ज्यादा खुल चुके हैं जो कलाकारों को कैनवास के पार डाल सकते हैं। ऐसा करना बहुत कठिन है क्योंकि आपको भौगोलिक पहचान को अपने दिमाग से निकालना होगा। सभी फिल्में ऐसा नहीं कर सकती हैं। एक भारतीय फिल्म जो कि किसान के बारे में है उसमें टॉम क्रूज़ को कास्ट नहीं किया जा सकता।'
गौरतलब है कि अली फज़ल प्रियंका चोपड़ा की तरह हिंदी फिल्मों के अलावा अब विदेशी सिनेमा में भी जाना माना नाम बन रहे हैं। इससे पहले उन्हें सुपरहिट फ्रेंचाइजी फास्ट एंड फ्यूरियस में भी एक छोटी से भूमिका निभाई थी। हाल में उनकी लोकप्रियता मिर्जापुर सीरीज से परवान चढ़ी और वह दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गए।